*सिडकुल क्षेत्र नवोदय नगर में सोमवार को दिनदहाड़े हुई थी हंसिका की हत्या
*हंसिका के दूसरे अन्य युवक से नजदीकी की जानकारी लगते ही प्रेमी बन गया कातिल
*पिछले 4 सालों से थे दोनों लिव इन रिलेशन में, मनमुटाव के चलते हुए थे अलग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या के हत्यारोपी प्रेमी को पुलिस ने क्षेत्र से सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, हत्या के वक्त हत्यारोपी द्वारा पहने गये खून से सने कपडे बरामद किये है। पुलिस ने हत्यारोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर को सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर में एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। हत्यारा वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। मृतका की पहचान हंसिका यादव निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार के तौर पर हुई थी। जोकि सिडकुल क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में काम करती थी। प्रारम्भिक जांच में पता चला था कि युवती की हत्या उसके प्रेमी प्रदीप पाल द्वारा की गयी है। पुलिस ने घटना की जानकारी सिडकुल थाना क्षेत्र में निवासरत मृतका के भाई वरूण यादव को दी गयी।
उन्होंने बताया कि मृतका के भाई वरूण यादव ने हत्यारोपी प्रदीप पाल के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गयी। पुलिस को जांच में मालूम हुआ कि हंसिका यादव और प्रदीप पाल पिछले 3-4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों लिव इन रिलेशन में थे। बताया जा रहा हैं कि वर्ष 2021 में प्रदीप के ही पड़ौस की रहने वाली स्कूल टाइम की प्रेमिका हंसिका यादव जो अपने माता पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ रहने लगी थी जिसको प्रदीप ने सिडकुल में ही एक कंपनी में नौकरी पर लगाया था और एक साल पहले मृतका का भाई वरुण यादव भी प्रदीप के पास आकर रहने लगा था।
सिडकुल कोतवाल ने बताया कि एक महीने पहले दोनों में किसी बात को लेकर आपस में मनमुटाव हो गया। जिसके बाद हंसिका प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा। बताया जा रहा हैं कि प्रदीप पाल से अलग रहकर हंसिका यादव के किसी अन्य युवक के साथ नजदीकी बढ गयी। जिसकी जानकारी प्रदीप पाल को लगने पर वह यह सब बर्दाश्त नहीं कर पाया और अपना आपा खो बैठा और हंसिका यादव की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी प्रदीप पाल निवासी हुसैनगंज सीतापुर यूपी को सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपडे बरामद कर लिए।
