
*08 महिलाए और 24 पुरूष गिरफ्तार, होटल स्वामी व पूर्व पार्षद हुआ फरार
*कसीनों कॉइन, ताश की गड्डी, पौने तीन लाख, एंट्री कार्ड, शराब की बोतले बरामद
*महिलाएं शॉर्ट ड्रेसेज पहन कर करती थी ग्राहकों को रिझाने के लिए ड्रिंक्स सर्व
*होटल से दबोचे गये आरोपियों में 24 साल से लेकर 62 साल के बुजुर्ग भी शामिल
*पुलिस ने किया आलीशान होटल को सीज, फरार आरोपियों की तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रूड़की के आलीशान होटल में पुलिस टीम ने छापा मारकर चोरी छुपे चल रहे अवैध कसीनों के खेल का भंडाफोड करते हुए 08 महिलाओं और 24 पुरूषों को दबोचा है। पुलिस ने मौके से 1895 कसीनो कॉइन, 10 ताश की गड्ड़ी, पौने तीन लाख की नगदी, 21 एंट्री कार्ड, 05 शराब की बोतल, 06 बीयर के केन, 16 गिलास और 32 मोबाइल फोन बरामद किये है। महिलाओं को शॉर्ट ड्रेसेज पहना कर ग्राहकों को रिझाने के लिए ड्रिंक्स सर्व करने के लिए रखा गया था। जबकि मौके से होटल स्वामी और एक पूर्व पार्षद फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने होटल के सीज कर दिया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि रामपुर चुंगी के समीप स्थित होटल राजमहल में अवैध कसीनों का खेल चल रहा है। जिसके सम्बंध में मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली गंगनहर पुलिस और भगवानपुर पुलिस को निर्देशित किया गया था। दोनों कोतवाली पुलिस होटल पर पैनी निगाह रखे हुई थी। दोनों थानों की पुलिस टीम ने आज संयुक्त रूप से पुख्ता सूचना पर छापा मारकर होटल में चल रहे चोरी छुपके अवैध कसीनों के खेल का खुलासा करते हुए मौके से 08 महिलाओं और 24 पुरूषों को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से 1895 कसीनो कॉइन, 10 ताश की गड्ड़ी, पौने तीन लाख की नगदी, 21 एंट्री कार्ड, 05 शराब की बोतल, 06 बीयर के केन, 16 गिलास और 32 मोबाइल फोन बरामद किये है। महिलाओं को महिलाओं को शॉर्ट ड्रेसेज पहना कर ग्राहकों को रिझाने के लिए ड्रिंक्स सर्व करने के लिए रखा गया था, जोकि ताश के पत्ते भी बांटती थी। होटल से दबोचे गये आरोपियों में 25 साल के युवा से लेकर 62 साल के बुजुर्ग भी शामिल है। जबकि मौके से होटल स्वामी और एक पूर्व कथित पार्षद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।