
*पीडिता की वीडियों रिश्तेदारों में वायरल कर की जा रही 10 लाख की डिमांड
*परिवार ने मुख्यारोपी समेत 8 लोगों पर कराया कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा
*आरोपः धमकाने वालों में आरोपी के तीन रिश्तेदार बताये जा रहे बिहार के बदमाश
*पीडिता बदनामी के डर और पूरे घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर कर चुकी सुसाइड का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में नाबालिग को बहल फुसला कर शादी का झांसा देकर उसकी अश्लील वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर 10 लाख की डिमांड करने करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित परिवार की ओर से कोतवाली ज्वालापुर में आरोपी समेत परिवार के 8 लोगों के खिलाफ गाली गलौच करते हुए सोशल मीडिया में वीडियों वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने व पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की साइबर सैल की मदद से जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक युवक ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि उसकी नाबालिग बहन को सुशील निवासी अन्नेकी हेत्तमपुर हरिद्वार ने बहला फुसलाकर उसके साथ नजदीकी बढाते हुए दोस्ती की। जिसके बाद मोबाइल पर चैट व वीडियों कॉल कर धोखे से उसकी अश्लील वीडियों बना ली। सुशील ने अश्लील वीडियों को उसके रिश्तेदारों के व्हाटसएप्प पर वायरल कर दी। जिसकी जानकारी लगते ही उसके परिजनों से सम्पर्क करते हुए शिकायत की गयी।
आरोप हैं कि सुशील के परिजनों और रिश्तेदारों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की डिमांड की है। पीडित ने आरोप लगाया कि उसको धमकाने व डिमांड करने वालों में सुशील के तीन रिश्तेदार बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं, जिनके खिलाफ किशनगंज बिहार में गंभीर अपराधिक मुकदमा चला रहा है। साथ ही सुशील समेत परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। उसकी बहन ने पूरी घटना से क्षुब्ध होकर मानसिक तनाव में आकर सुसाइड करने का भी प्रयास कर चुकी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुशील समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।