
100-100 और 500-500 रूपये के 17,700 के नकली नोट बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नकली नोट चलाने की फिराक में हरिद्वार पहुंचे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 100-100 और 500-500 के नकली नोट 17,700 रूपये बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए उनके खिलाफ सम्बंघित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक के अनुसार पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने सप्तऋषि क्षेत्र स्थित नीलकंठ शुद्ध वैष्णो ढाबे के पास एक सफेर रंग की संदिग्ध कार नजर आयी। जिसमें सवार दो युवक मौजूद थे। पुलिस जब संदिग्ध कार की ओर बढी तभी कार सवार युवक कार स्टार्ट कर वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पुलिस टीम ने कार को घेर घोट कर रोक लिया। पुलिस ने कार सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 100-100 और 500-500 रूपये के नकली नोट 17,700 रूपये बरामद किये।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम गौरव निवासी डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद (हरियाणा) और प्रिंस निवासी विकास कुंज, लोनी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश बताते हुए खुलासा किया कि हरिद्वार मंे चार धाम यात्रा अपने चरम पर हैं जहां पर भारी संख्या में यात्री मौजूद होगे, ऐसे में उनको नकली नोट चलाने में कोई जोखिम व परेशानी नही होगी। इसी इरादे से वह नकली नोट लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के बाद उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय मंे पेश कर जेल भेज दिया।