
*दमकल विभाग की 06 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया
*प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा
*गनीमत रही कि घटना में नहीं हुई कोई जनहानि, लोगों ने ली राहत की सास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित दादूपुर-गोविन्दपुर में घनी आबादी के बीच कबाड के गोदामों में तड़के अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं शुरूआत में आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गयी।
सूचना पर दमकल विभाग की कई इलाकों से करीब 06 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर घंटो मशकत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हो सकी। जिससे प्रशासन व क्षेत्र के लोगों ने राहत की सास ली। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सार्किट माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित दादूपुर-गोविन्दपुर में घनी आबादी के बीच बने एक कबाड के गोदाम में अचानक आज तड़के आग लग गयी। जिसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने शुरूआत में आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप लेते हुए आसपास के अन्य कबाड के गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की भीषणता को देखते हुए लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए अन्य स्टेशनों से दमकल विभाग की गाडियांे को मौके पर बुला लिया गया।
वहीं पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से उनको सुरक्षित स्थान की ओर भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि आग ने एक के बाद एक करीब 06 कबाड के गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग कर्मियों ने घंटों की भारी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आने से कबाड के 06 गोदाम जलकर खाक हो गये। गनीमत रही कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जिसको लेकर प्रशासन समेत क्षेत्र के लोगों ने राहत की सास ली। दमकल विभाग के अधिकारी आग के लगने के कारणा की जांच कर रही है।