
संस्कृति और प्रदेश के विकास में बिहारी समाज को योगदान पर मंथन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि बिहार की संस्कृति और राष्ट्र के विकास में बिहारी समाज के योगदान को लेकर बिहार दिवस के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा बिहार की कुल आबादी का 15 प्रतिशत करीब दो करोड़ लोग बिहार से बाहर अन्य प्रांतों में रहते हुए राष्ट्र के उत्थान में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं अपनी परंपरा और संस्कृति को भी संजोए हुए हैं। किच्छा से भाजपा के पूर्व विधायक एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक राजेश शुक्ला शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में पांच कार्यक्रम आयोजित होना है। देहरादून में 22 मार्च को और हरिद्वार में 23 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य एवं मिजोरम के प्रभारी देवेश कुमार व विशिष्ट अतिथि बिहार भाजयूमो के प्रदेश प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विकास में बिहारी समाज के योगदान पर मंथन किया जाएगा। वहीं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा, जिला मीडिया प्रभारी एवं जिला संयोजक रंजीता झा ने कहा कि रविवार, 23 मार्च को शिवालिक नगर फेस -2 के सामुदायिक केंद्र में प्रातः 10.30 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। हरिद्वार जनपद में निवास करने वाले बिहारी समाज के समस्त संगठनों एवं परिवार के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।