![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2025/02/01-7.jpg)
*घायल गौ तस्कर को उपचार के लिए रूडकी हॉस्पिटल ले जाया गया
*पथरी के दीनारपुर के जंगल में गौकशी की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही
*गौ तस्कर से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद, गौ वंश को बचाया
*गौ तस्कर पर हैं कई मुकदमें, पूर्व में पत्नी संग गौकशी के दौरान हुआ था फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने मुठभेड के दौरान फरार एक गौ तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल को उपचार के लिए रूड़की हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक गौ तस्कर के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात, सीओ समेत अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना पथरी क्षेत्रान्तर्गत दीनारपुर के जंगल में कुछ लोग गौकशी कर रहे है। इसी सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर कार्यवाही की थी।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2025/02/02-7.jpg)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली कि दीनारपुर के जंगल में कुछ लोगों द्वारा गौकशी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थल पर छापा मारा। गौ तस्कर ने अपने को घेरा देकर पुलिस से बचकर भागने के लिए पुलिस टीम पर फॉयर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गयी। इसी दौरान गौ तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2025/02/03-5-1024x768.jpg)
उन्होंने बताया कि घायल गौ तस्कर की पहचान फरार गौ तस्कर भूरा पुत्र बाबू निवासी इब्राहिमपुर पथरी हरिद्वार के तौर पर हुई। पुलिस टीम ने घटना स्थल से एक गौ वंश को बचाते हुए एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया। वहीं एक गौ वंश को भी गौकशी से बचाया। गौ तस्कर पूर्व में अपनी पत्नी के साथ गौकंशी करने के दौरान मौके से फरार हो गया था। लेकिन उस वक्त पुलिस ने गौ तस्कर की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था, जोकि जेल में है।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2025/02/04-3-1024x768.jpg)
कप्तान ने बताया कि घायल गौ तस्कर को उपचार के लिए सरकारी रूड़की हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना की जानकारी पर उन्होंने, एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों से घायल के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाई। घायल गौ तस्कर पर कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।