*दोस्त ने ही तेजपाल की हत्या अपने सालों के साथ मिलकर की
*हत्यारोपी की निशानदेही पर शव भेल से सटे जगंल से बरामद
*हत्यारोपी और मृतक दोनों एक ही फैक्ट्री मे करते थे काम, दोनों थे अच्छे दोस्त
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोस्त समेत दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से लापता युवक का शव भेल क्षेत्र के जंगल से बरामद किया है। मृतक ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। जिसकी हत्या दोस्त की पत्नी पर गलत नजर रखने और उसके पैसे हड़पने की नीयत से की गयी थी। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि शीशपाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल ने 16 जनवरी 25 को थाना सिडकुल में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसको भाई तेजपाल 12 जनवरी 25 से लापता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। मृतक सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और ब्याज पर पैसे भी लोगों को देता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री में लापता युवक के सह कर्मियों समेत दोस्तों से जानाकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन पुलिस ने जब लापता युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने लापता युवक के सम्बंध में अनभिज्ञता प्रकट की। लेकिन सख्ती दिखाने पर संदिग्धों ने लापता युवक की हत्या कर देने का खुलासा कर दिया।
कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्यारोपियों की निशानदेही वर्क्स हॉस्टल पीर के पास बीएचईएल के जंगल से लापता युवक का शव बरामद कर लिया। उनके द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने अपना नाम राहुल पुत्र महेश निवासी कड़छ थाना ज्वालापुर और मोहित पुत्र रमेश निवासी गांव हलालपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी कड़छ ज्वालापुर बताया है।
उन्होंने बताया कि हत्यारोपी राहुल ने हत्या की वजह का खुलासा किया कि मृतक तेजपाल और वह एक ही फैक्ट्री मे काम करते थे और अच्छे दोस्त थे। जिसकारण तेजपाल का उसके घर पर आना जाना था। इस दौरान तेजपाल की उसकी पत्नी से बातचीत होने लगी और वह उसकी पत्नी पर गलत नजर रखने लगा।
जिसकारण उसने तेजपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। अपने प्लान में उसने पारिवारिक रिश्ते में साले लगने वाले मोहित एवं रोहित को शामिल कर लिया। तीनों ने मिलकर अपने प्लान के मुताबिक तेजपाल की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए वर्क्स हॉस्टल पीर के पास बीएचईएल के जंगल में फैंक दिया।