मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एनएमओपीएस गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा की पत्नि के निधन होने पर एनएमओपीएस के पश्चिम प्रभारी चंद्रहास सिंह ने विकास कुमार के आवास पर पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को ढांढस बधाया। इस मौके पर चंद्रहास सिंह ने उम्मीद जताई कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद विकास शर्मा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन मजबूती के साथ आगे चलता रहेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी ने श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. भाभी जी का असमय निधन हो जाने पर परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।
जिला प्रभारी सदाशिव भास्कर ने उम्मीद जताई कि इन विपरीत परिस्थितियों में संगठन पूर्ण रूप से विकास जी एवं परिवार के साथ है। जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार बरछीवाल ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अटैवा बिजनौर के महामंत्री सुभाष यादव, सिंचाई संघ बिजनौर अध्यक्ष शूरवीर सिंह, पंकज कटारिया तहसील प्रभारी अटैवा बिजनौर के साथ जिला अध्यक्ष हरिद्वार सुखदेव सैनी, जिला प्रभारी सदाशिव भास्कर, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार बरछीवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।