*निशानदेही से चोरी हुए लाखों के जेवरात, रिवाल्वर, कारतूस बरामद
*दिन में धूमकर करते थे रैकी, रात होते ही बंद मकानों को बनाते थे निशाना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक फकीर और दूसरा सपेरा है। जोकि दिन में रैकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी किये गये जेवरात, रिवाल्वर और कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस घटना का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली गंगनहर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि संदीप कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी आर्य विहार गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर ने कोतवाली में 23 नवम्बर को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 21 नवम्बर 24 को परिवार शादी समारोह में गया था, तभी अज्ञात द्वारा बंद मकान का ताला तोड कर घर में रखे लाखों के जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस चोर कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने चोरी का खुलासा करने के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट करते हुए आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर दो संदिग्धों को क्षेत्र स्थित गणपति कॉलोनी रुड़की के पास खाली मैदान से दबोचा है। जिनके पास से चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मौहम्मद नईम पुत्र मौ0 सुल्तान निवासी मौहल्ला कानून गोयान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर हाल बम्बई मदरसा के पास झुग्गी झोपड़ी थाना कलियर जनपद हरिद्वार और मनदीप पुत्र जड्डुनाथ निवासी ग्राम खेमकरण थाना मोहननगर जिला अमृतसर पंजाब हाल निवासी बम्बई मदरसा के पीछे कलियर, थाना कलियर रुड़की बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों में एक फकीर और दूसरा सपेरा है। जोकि दिन में धुम-धुम कर रैकी करते थे और रात को बंद मकानों को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वर, 10 जिंदा कारतूस बरामद किये है। आरोपी 16 फरवरी 24 कों कलियर क्षेत्रान्तर्गत बंद मकान का ताला तोड कर चोरी करने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों में एक आरोपी मनदीप चोरी के मामले में देहरादून से जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।