*बारात मेरठ से रूड़की आ रही थी, मंगलौर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
*सूचना पर एसपी देहात, सीओ मंगलौर समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे
*घायलों का उपचार रूड़की के सिविल हॉस्पिटल समेत तीन हॉस्पिटल में जारी
*एसपी देहात, सीओ ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना
*स्कॉर्पियों कार दुर्घटनाग्रस्त होने से शादी का खुशी का माहौल गम में बदला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मेरठ से रूड़की आ रही बारातियों से भरी स्कॉर्पियो कार गुरूवार की रात मंगलौर थाना क्षेत्र स्थित गुड मंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में चार बारातियों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 6 बाराती घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए निजी और सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनमें एक बारातिये की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से शादी का खुशी का माहौल गम में बदल गया। सूचना पर एसपी देहात, सीओ मंगलौर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्हांेने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बृजेश निवासी इख्तारपुर थाना दौराला मेरठ के बेटे मनीष की बारात धर्मपाल निवासी पूर्वी दीनदयाल चंद्रपुरी रुड़की के घर आ रही थी। बारात में शामिल एक स्कॉर्पियों कार जिसमें 10 लोग सवार थे। बताया जा रहा हैं कि उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जब बारातियों से भरी स्कॉर्पियों कार मंगलौर थाना क्षेत्र स्थित गुड मंडी के पास पहुंची, तभी स्कॉर्पियों कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियों कार डिवाइडर पर चढते हुए सड़क पर कई बार पलटी मार गयी।
घटना से स्कॉर्पियों कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गयी। सूचना पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियों कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 08 घायलों को उपचार के लिए मंगलौर स्थित सक्षम हॉस्पिटल और सिविल हॉस्पिटल रूड़की भेजा गया।
बताया जा रहा हैं कि एक घायल की उपचार के दौरान सिविल हॉस्पिटल में और दूसरे घायल की सक्षम हॉस्पिटल में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। मृतकों की पहचान सुजल पुत्र सतीश निवासी इख्तियारपुर दौराला मेरठ, सोनू पुत्र मुकेश निवासी कटवी थाना शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी इख्तियारपुर मेरठ हुई है। जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
वहीं घायलों की पहचान मुकुल पुत्र सुदेश निवासी कुटवा कुटवी, थाना शाहपुर, मेरठ, आदित्य पुत्र विपिन उम्र 19 वर्ष निवासी अख्तियारपुर, दौराला, मेरठ के तौर पर हुई है। जिसका सिविल हॉस्पिटल रुड़की में उपचार चल रहा है। जबकि सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती घायलों में काशी पुत्र विजय उम्र 30 वर्ष जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, तुषार पुत्र सतीश उम्र 22 वर्ष, अमित पुत्र अमरपाल उम्र 22 वर्ष और राज हॉस्पिटल में भर्ती दीक्षांत पुत्र जोगिंदर उम्र 20 वर्ष का उपचार चल रहा है।
बारातियों की स्कॉर्पियों कार दुर्घटनागस्त होने से शादी का खुशी का माहौल गम में बदल गया। सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार समेत अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद अधिकारियों ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बीती रात मेरठ से एक बारात रूड़की आ रही थी। बारात में शामिल स्कॉर्पियों कार मंगलौर थाना क्षेत्र में गुड मंडी के पास डिवाइडर पर चढकर सड़क पर कई बार पलट गयी। घटना में चार बारातियों की मौत हो गयी, जबकि छ लोग घायल को गये। जिनमें एक घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिनका उपचार रूड़की के सिविल हॉस्पिटल समेत दो अन्य निजी हॉस्पिटल में जारी है।