मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर आज ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल मे बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
बाल दिवस कार्यक्रम में अध्यापकों ने समूह गान , हास्य नाटिका एवं समूह नृत्य इत्यादि प्रस्तुत करते हुए बच्चों का मनोरंजन किया, वही दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चो को फोन के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया ।
कार्यक्रम में ममता पांडेय, ममता शर्मा, पूजा अग्रवाल, विभा गोयल, राखी, सरिता,अनुपमा, रूचि गर्ग, तपस्या, नेहा, कुहू, ज्योति, लावण्या, नीति, शिवांगी, दीक्षा, जूली, मोनिका,ऋचा,अंकिता, नीशू, सुरभि, रेखा, सागर, मोहित, तरुवर एवं सारिका आदि की मुख्य प्रतिभागिता रही।
स्कूल प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को चाचा नेहरू की कुछ मुख्य बाते बताते हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम को विराम दिया।