*तस्कर के पास से 402 ग्राम चरस, करीब ढाई हजार की नगदी बरामद
*रानीपुर पुलिस और सीआईयू की एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर एवं एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान नहर पटरी जमालपुर मार्ग से एक चरस तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से टीम ने 402 ग्राम चरस और करीब ढाई हजार की नगदी बरामद की है। टीम ने बरामद की गयी चरस की बाजार में कीमत करीब एक लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती शाम को कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू की एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नहर पटरी जमालपुर मार्ग से एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर टीम ने उसके पास से 402 ग्राम चरस और चरस बेचकर एकत्रित किये गये 2,400 रूपये बरामद किये है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम खिलाफ सिंह पुत्र स्व. गोबिंद सिंह ग्राम वादुक थाना घाट जनपद चमोली बताते हुए खुलासा किया कि वह चरस को अपने गांव के ही गाढ़-गधेरों के आस-पास उगे भांग के पेड़-पौधों से उनकी पत्तियो को मसलकर तैयार कर बेचने का काम करता था।
किसी ने उसे बताया कि प्लेन्स एरिया में जैसे देहरादून, हरिद्वार में जाकर बेचने से ज्यादा मुनाफा मिल सकता है तो वह माल तैयार कर हरिद्वार आया था, इसी दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
चरस तस्कर को दबोचने वाली संयुक्त टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, उपनिरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल संजय रावत, कांस्टेबल सुरेन्द्र, एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हेड कांस्टेबल राजवर्धन, हेड कांस्टेबल मुकेश और कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी शामिल रहे।