*सर तन से जुदा हेट स्पीच मामले में जनपद के चार थानों में मुकदमें
*पुलिस हेट स्पीच के साथ प्रदर्शन करने वालों की शिनाख्त में जुटी
*सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर, भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सर तन से जुदा हेट स्पीच मामले में पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए लक्सर, कलियर, ज्वालापुर और सिडकुल में अज्ञात के खिलाफ 04 मुकदमें दर्ज किये गये है। कप्तान ने जनपद में सौहार्द पूर्ण माहौल को बिगड़ने वालों को सीधा सदेंश देते हुए चेताया हैं कि किसी भी कीमत पर जनपद में सौहार्द पूर्ण माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। जनपद में सौहार्द पूर्ण माहौल बिगड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
महंत यति नरसिहानंद द्वारा गाजियाबाद में पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी मामले में उनके खिलाफ वहां पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। यदि मंहत यति नरसिंहानंद ने जनपद में आकर इस प्रकार की टिप्पणी की जाएगी तो उनके खिलाफ भी हरिद्वार में मुकदमा दर्ज होगा।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि महंत यति नरसिहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में जनपद में 4-5 अक्टूबर 24 को विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगोें ने ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने सर तन से जुदा भड़काऊ नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया। जिसपर हरिद्वार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने जनपद में फिलहाल चार थानों लक्सर, कलियर, ज्वालापुर और सिडकुल में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जहां पर कई जगह रैलियां निकाल कर प्रदर्शन करते हुए जाम लगाकर सर तन से जुदा के भड़काऊ नारे लगाकर सौहार्द पूर्ण माहौल को बिगड़ने का प्रयास किया गया। जोकि हेट स्पीच की श्रेणी में आता है।
उन्होंने बताया कि सर जन से जुदा जैसे भड़काऊ नारों के साथ जगह-जगह जाम लगाकर कर प्रदर्शन करने वाले वीडियों प्रकाश में आये है। जिनका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी लोकशांति भंग करने अथवा भड़काऊ संदेश भेजने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।