*वृद्ध ने एसएसपी को तहरीर देकर लगाई जान-माल की सुरक्षा की गुहार
*आशंकाः आरोपी उसके व परिवार के साथ दे सकते हैं किसी अनहोनी घटना को अंजाम
*पीडित ने की कप्तान से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। न्यायालय में गवाही देने गये वृद्ध को दूसरे पक्ष के लोगों ने न्यायालय परिसर में गवाही देने पर डराने व धमकाने का मामला सामने में आया है। आरोप हैं कि दूसरे पक्ष के लोगों ने वृद्ध का गिरेबान पकड़कर गाली गलोच करते हुए उनके खिलाफ गवाही देने पर उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। वृद्ध के शोर मचाने पर लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी मौके भाग खड़े हुए। पीडित वृद्ध ने एसएसपी कार्यालय में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर अपनी व बेटे के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पीडित अब्दुल वहाब पुत्र बन्दा हसन उम्र 82 वर्ष निवासी इस्लामनगर ज्वालापुर हरिद्वार ने एसएसपी हरिद्वार कार्यालय में तहरीर देते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि उसका चांद पुत्र यामीन, शबाना पत्नी चांद निवासीगण नूर बस्ती सहारनपुर हाल इस्लामनगर ज्वालापुर और नूरजहां पत्नी राशिद निवासी कुंज गली खालापार मुजफ्फरनगर यूपी हाल इस्लामनगर ज्वालापुर आदि के खिलाफ ज्वालापुर में कोतवाली ज्वालापुर में गाली गलोच, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी सम्बंध में मान्य न्यायालय जेएस तृतीय महोदय हरिद्वार के यहां से उक्त वाद में उसको 21 सितम्बर 24 को गवाही के लिए समन गया था। इसी वाद में वह न्यायालय में गवाही देने के लिए गया था।
आरोप हैं कि न्यायालय परिसर में चांद पुत्र यामीन, शबाना पत्नी चांद निवासी नूर बस्ती सहारनपुर हाल इस्लामनगर ज्वालापुर और नूरजहां पत्नी राशिद निवासी कुंज गली खालापार मुजफ्फरनगर हाल इस्लामनगर ज्वालापुर हरिद्वार ने उसको न्यायालय में गवाही देने से रोकने के लिए डराते हुए उसका गिरेबान पकड़कर गाली गलोच करते हुए धमकी दी कि अगर तुमने हमारे खिलाफ गवाही दी तो तेरे दांत तोड़ कर तूझे व तेरे बेटे को जान से मार देगें। पीडित के शोर मचाने पर लोगों के पहुंचते ही आरोपी मौके से भाग खड़ें हुए। पीडित वृद्ध ने तहरीर में आशंका जाहिर की हैं कि उक्त लोग उसके या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते है। पीडित ने एसएसपी हरिद्वार से अपनी व बेटे की जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।