*कुल 02 लाख 25 हजार 500 रूपये, दो बाइके और नोट छापने का समान बरामद
*जल्द अमीर बनने के चक्कर में शॉर्टकट का रास्ता अपनाकर बन गये अपराधी
*मोहित व निखिल पूर्व में भी नकली नोट छापने के मामले में हिमाचल से जा चुके जेल
*मोहित पूर्व में दुष्कर्म के मामले में थाना विकासनगर से जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। यूटयूब से ट्रेनिंग लेकर 500 रूपये के नकली नोट छापने और बाजार में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रानीपुर पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत छः युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो को देहरादून में छापामार कर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कुल 02 लाख 25 हजार 500 रूपये, 02 बाइक, 02 लैपटॉप, 03 आइफोन, 01 एनरॉइड़ 01 जिओ का कीपेड़ फोन, 02 प्रिन्टर इंक जेट, 04 कटर, 02 केंची, 01 पेपर कटर , 03 कटर , 05 चमकीली ग्रीन टेप, 01 पैन ड्राईव व नोट बनाने का सामान, कटिंग करने के बाद शेष कतरन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जिसका खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान सुमन नगर पुलिया से दो बाइक सवार चार संदिग्धों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 500 रूपये के 44 नोट यानी 22 हजार की नगदी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सौरभ पुत्र जसबीर निवासी गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शांह जहापुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर, अनंतबीर पुत्र स्व. जिले सिह निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ और नीरज पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर बताते हुए खुलासा किया कि वह अपने दो अन्य साथियों मोहित और विशाल के साथ मिलकर सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट छापना स्वीकार किया।
एसएसपी ने बताया कि इस जानकारी से कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर पुलिस की टीमे गठित बिना वक्त गंवाये सुद्धोवाला प्रेमनगर पर छापामार कर आरोपी मोहित पुत्र राजेन्द्र निवासी सरसावा जिला सहारनपुर को दबोच कर उसके पास से 500 रुपये के 200 नकली नोट कुल 01 लाख की नगदी, एक लैपटॉप, प्रिंटर, 02 ब्लेड़ कटर, 02 चमकीली ग्रीन टेप व नोट छापने के सामान बरामद किया। आरोपी मोहित की सूचना पर पुलिस ने दून एनक्लेव पटेल नगर देहरादून में छापा मारकर विशाल पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर मौके से 500 के 207 नकली नोट कुल 01 लाख 3 हजार 500 रूपये, एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर व नकली नोट बनाने का सामान बरामद किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लेपटॉप में स्केन कर रखे हुए 500 रुपये के असली नोट से जाली नोट तैयार करते थे तथा इन नकली नोटो को अपने साथियो कें माध्यम से देहरादून व हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे। ये लोग ज्यादातर भीडभाड़ वाले दुकानों या बुजुर्ग दुकानदारों के पास छोटी-मोटी खरीदारी करने के लिये जाली नोटों को चलाते थे तथा दुकानदार से शेष असली नोट प्राप्त कर लेते थे।
कप्तान ने बताया कि मोहित व निखिल कुमार पूर्व में भी नकली नोट छापने में व बजार में चलाने के मामले में हिमाचल प्रदेश के थाना नाहन से जेल जा चुके है व मोहित पूर्व में दुष्कर्म के मामले में भी थाना विकासनगर जनपद देहरादून से भी जेल जा चुका है और सौरभ पूर्व में थाना पटेलनगर देहरादून से बेग छीनने के मामले में जेल जा चुका है। आरोपियों से कुल 500 रूपये के 451 नोट यानि 02 लाख 25 हजार 500 रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जाली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा करने वाली टीम में एएसपी एवं सीओ सदर, जितेन्द्र मेहरा, कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक सुनील रमोला, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, अ.उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेंड कांस्टेबल गोपीचन्द, कांस्टेबल दीप गौड, कांस्टेबल जयदेव, कांस्टेबल करम तोमर, कांस्टेबल उदय शामिल रहे।