■नाबालिका गैंगरेप व हत्या प्रकरण को लेकर हरिद्वार में राजनीति गरमाई
■कांग्रेसी नेता पीडित परिवार के घर पहुंचकर न्याय दिलाने का दे रहे भरोसा
■वहीं फरार प्रधानपति के पक्ष में भाजपाई समर्थक कर रहे निष्पक्ष जांच की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शांतरशाह नाबालिका गैंगरेप व हत्या मामले में मुख्य हत्यारोपी के फरार पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि पूर्व भाजपा नेता समेत दो अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। बता दें कि पुलिस इस घटना में मुख्य हत्यारोपी समेत 6 को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं शांतरशाह घटना को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है।
एक तरफ कांग्रेस पार्टी इस घटना को लेकर पीडित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दे रहे है। जबकि प्रदेश महिला कांग्रेस ने इसी घटना को लेकर मृतका को न्याय दिलाने को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं आरोपी पूर्व भाजपा नेता के पक्ष में भाजपाई समर्थक सैनी समाज के लोग भी एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन का निष्पक्ष की मांग कर चुके है।
बहादराबाद एसओ नरेश राठौड ने बताया कि शांतरशाह नाबालिका गैंगरेप व हत्या मामले में फरार मुख्य हत्यारोपी के आरोपी पिता मदनपाल पुत्र चौहल सिंह निवासी ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार को आज कलियर मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिका गैंगरेप के बाद हत्या मामले में अब पुलिस 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें मुख्य हत्यारोपी प्रेमी समेत 06 को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
वहीं शांतरशाह प्रकरण को लेकर जनपद हरिद्वार में राजनीति भी गरमाई हुई है। कांग्रेस के नेताओं के पीडित परिवार के घर पहुंचकर उनको न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कांग्रेस उनकी इस दुख की घंड़ी में साथ खड़े होने दिलासा दे रहे है। वहीं फरार पूर्व भाजपा नेता के पक्ष में भाजपा समर्थक सैनी समाज के लोग आदित्य राज सैनी को बेवजहघटना में घसीटने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे है।