■ग्राहक को लेकर आरोपी ने अपने चाचा के साथ मिलकर किया था हमला
■हत्यारोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ मुकदमा, पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ग्राहक को लेकर सोमवार की देर रात एक दुकानदार ने अपने चाचा के साथ मिलकर पड़ौसी दुकानदार बाप-बेटे पर चाकू से हमला बोलकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखा दिया और घायल बाप को उपचार के लिए भर्ती करते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। घटना के सम्बंध में घायल पिता ने आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली नगर हरिद्वार एसएसआई सतेन्द्र बुटोला ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि लालजीवाला क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चाकू लगने से घायल बाप-बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल बाप को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। चिकित्सकों ने घायल के मृत होने की सूचना पुलिस को भेज दी। सूचना पर पुलिस रात को अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान दिनेश पुत्र रामजीत उम्र 20 वर्ष और घायल पिता की रामजीत पुत्र किशोरी उम्र 50 वर्ष निवासीगण लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने आज सुबह शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। घायल पिता रामजीत की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी केदार सिंह पुत्र बुद्धि सिंह और उसके चाचा अतर सिंह निवासीगण लालजी वाला कोतवाली नगर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया जा रहा हैं कि केदार सिंह की लालली वाला में परचून की दुकान हैं। हाल ही में रामजीत ने भी वहीं पर अपनी परचून की दुकान खोल ली। जिसकारण केदार सिंह का काम प्रभावित हो गया। केदार सिंह के कई ग्राहक टूट कर रामजीत के यहां पर चले गये। जिसको लेकर केदार सिंह उससे रंजिश रखने लगा। बीती रात भी ग्राहकों के लेकर केदार सिंह और रामजीत के बीच विवाद हो गया। जिससे गुस्सें में आकर केदार सिंह ने अपने चाचा अतर सिंह के साथ मिलकर चाकू से पड़ौसी दुकान राजजीत पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा हैं कि पिता को बचाने के लिए बीच में आये बेटे दिनेश को भी चाचा-भतीजे ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों चाचा-भतीजे फरार हो गये। पुलिस हत्यारोपी चाचा-भतीजे की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।