
दो दिन पूर्व पेट्रोल पम्प के पास युवक से था झपटा मोबाइल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व क्षेत्र में युवक से मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने युवक का झपटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने झपटमारी घटना में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि अभिषेक कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा हाल निवासी राधिका कालोनी बहादराबाद हरिद्वार ने 26 अप्रैल 24 को कोतवाली मंे तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 25 अप्रैल 24 को वह शिवालिकनगर से अपने घर बहादराबाद जा रहा था, तभी पेट्रोल पम्प के पास पान के खोखे के पास बाइक सवार दो युवक उसके हाथ पर झपटा मारकर उसका मोबाइल ले उड़े। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए झपटमारों की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान शनिवार की शाम को सूचना पर शिवालिक नगर स्थित पल्टूराम चौक के पास ग्राउण्ड से बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पेट्रोल पम्प के पास से झपटा गया मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विपिन पुत्र राजवीर निवासी जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार मूलग्राम पूरठा, खतौली मुजफ्फरनगर और नितिन पुत्र विनोद निवासी जमालपुर खुर्द रानीपुर मूल ग्राम ताजपुर कल्लू तहसील धनौरा चांदपुर जनपद अमरोहा यूपी बताते हुए मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने झपटमारी में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया।