■घर में घुसकर मारपीट कर किया था घायल, उपचार के दौरान हुई मौत
■फरार हत्यारोपियों की जा रही सरगर्मी से तलाश, जल्द दबोचने के दावे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने तथा घायल की उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके चार अन्य साथी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने दर्ज मुकदमें को हत्या में तब्दील करते हुए हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि शहनजर पुत्र इसाक निवासी अकबरपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार ने 14 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वाजिद व अन्य चार व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर उसके भाई शाहनवाज के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गये। घायल शाहनवाज को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान घायल शाहनवाज ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मारपीट मामले को हत्या में तब्दील करते हुए नामजद एक आरोपी परवेज पुत्र मुस्तफा निवासी अकबरपुर मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष आरोपी फरार होने होने में कामयाब रहे। पुलिस ने दबोचे गये हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है। अन्य फरार हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।