■315 व 12 बोर के एक-एक तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, 06 मोबाइल और बाइक बरामद
■मुख्यारोपी फाइनेंस कर्मी का नौकर निकला, वेतन व फोन न देने पर किया था फॉयर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फाइनेंस कर्मी का जान से मारने की नीयत से उसपर फॉयर झौकने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर ,12 बोर के दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, 06 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। घटना की पीछे की वजह पुरानी रजिंश बताई जा रही है। घटना का मुख्यारोपी फाइनेंस कर्मी का नौकर था। जिसका वेतन और उसके दोस्त का मोबाइल फोन फाइनेंस कर्मी नहीं दे रहा था।
जिसको लेकर दोनों के बीच रंजिश चली आ रही थी। पूर्व नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर फाइनेंस कर्मी को टपकाने के इरादे से वारदात को अंजाम दिया। लेकिन फाइनेंस कर्मी घटना में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत रामनगर रूड़की निवासी फाइनेंस कर्मी रॉबिन चौधरी पर कुछ दिन पूर्व अज्ञात बाइक सवारों ने जान से मारने की नीयत से फॉयर किया था। जिसमें फाइनेंस कर्मी बाल-बाल बच गया था। घटना के सम्बंध में फाइनेंस कर्मी रॉबिन चौधरी की ओर से अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। फाइनेंस कर्मी पर जान लेवा हमला करने तथा लोकसभा चुनाव को देखते हुए मामले को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा अधीनस्थों को बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान हकीमपुर तुर्रा गांव के पांच युवकों के नाम प्रकाश में आये।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। लेकिन पुलिस आरोपियों की टोह में लगी रही। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर फाइनेंस कर्मी पर फॉयर झौकने के मामले में प्रकाश में आये 05 आरोपियों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने 315 बोर और 12 बोर के दो तमंचे, तमंचों के एक-जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक खोखा, 06 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम गौरव कुमार उर्फ गौरव पंडित पुत्र रामपाल निवासी ग्राम छुटमलपुर कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजेंद्र नगर गली नंबर 10 रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार, अभिषेक कुमार उर्फ टोनी पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, रजत सैनी पुत्र नकली राम सैनी निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, हाल निवासी सुभाष नगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार, उज्जवल सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जनपद हरिद्वार और आकाश राणा पुत्र वीरेंद्र राणा निवासी ग्राम मतलबपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया है।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी गौरव पूर्व में फाइनेंस कर्मी रॉबिन चौधरी के यहां पर काम करता था। रॉबिन चौधरी द्वारा उसका काम करने का वेतन नहीं दिया था। गौरव का एक दोस्त बाबू था, जिसकी पूर्व में हत्या हो चुकी थी। जिसका मोबाइल फोन भी रॉबिन चौधरी के पास था। गौरव द्वारा रॉबिन से दोस्त का मोबाइल फोन मांगने पर भी नहीं दे रहा था और कह रहा था कि उसने मोबाइल तोड़ दिया है। जिसकारण गौरव और रॉबिन चौधरी के बीच रजिंश चली आ रही थी।
उन्होंने बताया कि गौरव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रॉबिन चौधरी को ठिकाने लगाने के लिए उसपर फॉयर करने की वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन रॉबिन चौधरी की किस्मत अच्छी थी कि वह घटना में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।