■सब्जियों के बीच छुपाकर लाई जा रही थी 100 पेटी अंग्रेजी शराब, एक गिरफ्तार
■छोटा हाथी वाहन से बरामद की गयी शराब की बाजार में कीमत करीब 09 लाख
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए सब्जियों के बीच छुपाकर छोटा हाथी वाहन में हरियाणा से लाए जा रहे अंग्रेजी शराब के जखीरे को झबरेड़ा पुलिस ने सूचना पर यूपी बार्डर पर चैकिंग के दौरान बरामद किया है। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। छोटा हाथी वाहन से पुलिस ने 100 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 09 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस बात की जानकारी एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बुधवार को कोतवाली रूड़की परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा शराब माफियांे पर नकेल कसंने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में झबरेड़ा पुलिस क्षेत्र में सघन चैकिंग व गश्त अभियान चलाए हुए है। इसी दौरान झबरेडा पुलिस को सूचना मिली कि छोटा हाथी वाहन से हरियाणा से भारी मात्रा में सब्जियों के बीच छुपाकर अंग्रेजी शराब का जखीरा लाया जा रहा है। पुलिस ने इस सूचना से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए क्षेत्र में उत्तराखण्ड और यूपी बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बताये गये नम्बर को छोटा हाथी वाहन आता नजर आया। जिसको रोककर तलाशी ली गयी, तो सब्जियों के बीच छुपाकर रखी गयी 100 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सागा राउडी करनाल हरियाणा बताया है। लेकिन चालक शराब कहा उतारी जानी और किस की थी। चालक इसकी जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम द्वारा छोटा हाथी वाहन से बरामद किये गये शराब के जखीरे की कीमत बाजार में करीब 09 लाख आंकी जा रही है। सम्भवतः शराब लोकसभा चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
शराब का जखीरा बरामद करने वाली पुलिस टीम में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, झबरेड़ा एसओ अंकुर शर्मा, उपनिरीक्षक नीरज रावत, उपनिरीक्षक संजय पुनिया, हेण्ड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कानि. सुरेन्द्र चौहान और कानि. मुकेश चौहान शमिल रहे।