
■हत्यारोपी बहु और प्रेमी गिरफ्तार, दुपटा व नींद की गोलियां बरामद
■सास को नींद की गोलियां खिलाकर नींद में दुपटे से घोटा गला
■अवैध सम्बंधों में रोड़ा बनी सास को साजिश के तहत रास्ते से हटाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गायत्री देवी की हत्या उसकी बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोट कर की थी। जिसका खुलासा होने पर पुलिस ने हत्यारोपी बहु समेत उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल दुपटा और नींद की गोलियां बरामद कर हैं। मृतका को अपनी बहु और उसके प्रेमी के अवैध सम्बंधों की जानकारी हो गयी थी। जिसने बहु को समझाने का प्रयास किया। लेकिन अपने अवैध सम्बंधों के बीच दीवार बनी सास को ही रास्ते से हटाने की साजिश रचकर बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर उसको ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जिसका खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रूड़की कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा निवासी सोनू कुमार ने अपनी मां सावित्री देवी को 15 फरवरी को घेर में मृत अवस्था में पाया। अन्तिम संस्कार से पूर्व शव को नहलाने की प्रक्रिया के दौरान मृतका के गले में फंदे के निशान पाए जाने पर मामला संदेहास्पद होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत का कारण गला घोटना प्रकाश में आया। जिसपर मृतका के बेटे ने अपनी पत्नी पर हत्या का शक जाहिर करते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।

कप्तान ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि सोनू कुमार का अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। बहु और बेटे की बीच झगड़े से परेशान होकर मृतका गायत्री देवी घर से करीब 200-400 मीटर की दूरी पर घेर पर अकेले रहती थी। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि मृतका की बहु के किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी अवैध सम्बंध है। जब पुलिस ने मृतका की बहु से पूछताछ की गयी तो सच्चाई खुलकर सामने आ गयी। आरोपी बहु ने खुलासा किया कि उसकी शादी पांच साल पूर्व सोनू से हुई थी। लेकिन कोई बच्चा नहीं हुआ था। जिसका इलाज हरिद्वार और देहरादून के अस्पताल में चल रहा था। इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए आधार कार्ड सेंटर में कार्यरत जौनी से सम्पर्क में आयी।
उन्हांेने बताया कि मृतका की बहु और जौनी की जान पहचान प्रेम प्रसंग में बदल गयी और दोनों के बीच अवैध सम्बंध हो गये। जिसकी जानकारी मृतका सास को लग गयी। जिसने बहु को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सास को अपने अवैध सम्बंधों में बाधा मानते हुए प्रेमी के साथ मिलकर सास को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर डाली। बहु ने 14 फरवरी को सास के घेर के दरवाजे की कुंडी तोड कर उसके प्रेमी जौनी ने उपलब्ध करायी गयी नींद की गोलियां सास के खाने में मिलाकर खिला दी। बहु ने देर रात सास के कमरे में पहुंचकर नींद की आगोश में सोई हुई सास का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बहु और उसके प्रेमी जौनी पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त दुपटा और नींद की गोलियां बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा, उपनिरीक्षक संजय पुनिया (चौकी प्रभारी इकबालपुर), महिला उपनिरीक्षक अंशू चौधरी, हेण्ड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कानि0 रणवीर सिंह, कानि0 देवेश, सीआईयू रूड़की निरीक्षक रवीन्द्र शाह, हेण्ड कांस्टेबल अशोक कुमार और कानि राहुल नेगी शामिल रहे।

