
■चरित्र पर शक होने पर हुए विवाद के दौरान की थी पत्नी की हत्या
■मृतका के बेटे ने कराया था हत्यारोपी पिता के खिलाफ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पत्नी को करंट लगाकर हत्या करने वाले फरार हत्यारोपी पति को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने पत्नी की हत्या में इस्तेमाल कंरट लगाने वाला तार बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी पति को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। घटना के सम्बंध में मृतका के बेटे ने ही अपनेे हत्यारोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि मोहम्मदद नदीम पुत्र हामिद निवासी लढौरा मंगलौर हरिद्वार ने 08 फरवरी को सूचना दी कि उसकी मां की हत्या उसके पिता ने कर दी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। मृतका की पहचान खातून पत्नी हामिद के रूप में हुई। प्रथम दृष्ट्या महिला की हत्या करंट लगाकर करना प्रकाश में आयी। मां की हत्या के सम्बंध में उसके बेटे मोहम्मद नदीम ने अपने पिता हामिद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। हत्यारोपी पति हत्या को अंजाम देने के बाद फरार था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस ने फरार हत्यारोपी पति को मुखबिर की सूचना पर लढौरा क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने पत्नी की हत्या की वजह उसके चरित्र पर शक होने पर रात को हुए विवाद के दौरान बिजली का तार स्वीच में लगाकर करंट दौड़ा की थी। पुलिस हत्यारोपी पति की निशानदेही से पत्नी की हत्या में इस्तेमाल बिजली का तार बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी पति को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। हत्यारोपी पति को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई धर्मेन्द्र राठी, कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल विजय यादव और कांस्टेबल राजेंद्र शामिल रहे।