■03 लाख से अधिक की नगदी, स्कूटी बरामद, बैंक में जमा हजारों फ्रीज
■गिरोह मकानों में नकबजनी कर देता था चोरी की वारदात को अंजाम
■गिरोह ने रूड़की और देहरादून समेत दिया तीन मकानों को बनाया था निशाना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रूड़की में दो मकानों से नकबजनी कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तीन लाख से अधिक की नगदी, चोरी की वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और बैक खाते से हजारों की नगदी को फ्रीज किया है। पूछताछ के दौरान ज्वालापुर गिरोह ने देहरादून में नकबजनी कर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रूड़की प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह कॉलोनी रुड़की निवासी धर्मेंद्र कुमार ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि 20 दिसम्बर 23 की रात को अज्ञात चोरों द्वारा नकबजनी कर उसके दो मंजिला मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी की जेवरात और नगदी चोरी कर ले गये। वहीं सिविल लाइन रुड़की में भी नकबजनी कर मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों घटनाओं को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया था। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की खंगाला गया।
उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में एक स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। जिसपर पुलिस ने स्कूटी के नम्बर को टेªेस किया गया। स्कूटी अजय कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर के नाम पर निकली। पुलिस ने स्कूटी स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान स्कूटी स्वामी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रूड़की की चोरी की दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार करते हुए देहरादून के मेहंदीपुर कला क्षेत्र में भी नकबजनी कर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल की।
एसएचओ ने बताया कि दबोचे गये गिरोह के सदस्य की निशानदेही से एक अन्य सदस्य भोले पुत्र चंद्र मोहन निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर को भी दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 03 लाख 13 की नगदी, बैंक में जमा किये गये 48 हजार फ्रीज करते हुए वारदात में इस्तेमल स्कूटी बरामद की। आरोपियों ने गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी भी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस गिरोह के फरार अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही गिरोह के फरार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।