
मुकेश वर्मा
हरिद्वारं। गणतंत्र दिवस पर जिला क्षय रोग केंद्र हरिद्वार में तिरंगा फहराकार एवं राष्ट्रीय गान गाकर बड़े हर्षाेल्लाह से मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों को मिठाई खिला कर मुँह मीठा कराया गया। इस अवसर पर जिला टीबी ऑफिसर डॉक्टर आरके सिंह ने कहा कि हम इस वर्ष हम ७५वा गणतंत्र दिवस मना रहे इस दिन हमारे देश का सम्विधान् लागू हुआ था, ये हमारे लिये बहुत ही गर्व की बात है।






इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी जिला क्षय रोग केंद्र डॉक्टर शादाब, डॉक्टर हेमंत खर्कवाल , उमेष सैनी, राजेंदर, ब्रिजेश, अवधेश, दीपक कुमार, मोहम्मद सलीम, फार्मेसिस्ट नवल किशोर, राकेश गिरि, बीएस पावर, दिव्या, आशा नेगी, अंजना, गुड्डू, सचिन, गोपी, रजनी पीआरडी के जवान इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।