मुकेश वर्मा
हरिद्वार। केन्द्रीय नागरिक विमानन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल(से.नि.) डॉ0 वीके सिंह, उत्तराखण्ड के लोक निर्माण, पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान(पीएम जनमन) योजनान्तर्गत बहादराबाद ब्लाक में आयोजित मेगा इवेंट में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जनजाति आदिवासी लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया।

केन्द्रीय नागरिक विमानन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल(से.नि.) डॉ0 वीके सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने 2014 में कहा था कि उनकी सरकार वंचितों तथा शोषितों की सरकार है तथा पिछले 10 वर्षों में उन्होंने जो काम किये हैं, वे पूरे देश में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनजाति आदिवासी समाज के कल्याण के लिये निरन्तर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान(पीएम जनमन) योजनान्तर्गत विकासखण्ड बहादराबाद के चार ग्राम पंचायतों के नौ तौकों के 779 परिवारों के 4006 की जनसंख्या को क्या-क्या लाभ सुलभ होंगे, के सम्बन्ध में सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विस्तृत जानकारी उपस्थित जन-समूह को दी।
बहादराबाद विकास खण्ड परिसर पहुंचने पर केन्द्रीय नागरिक विमानन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल(से.नि.) डॉ0 वीके सिंह, प्रभारी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक का पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल(से.नि.) डॉ0 वीके सिंह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंकर ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान(पीएम जनमन) योजनान्तर्गत बहादराबाद ब्लाक के चार गांवों के नौ तोकों के लाभार्थियों को अन्तर्जातीय विवाह प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सार्टीफिकेट, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन वितरित किये। कार्यक्रम में एजिल्स स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। विकासखण्ड परिसर में विभिन्न विभागों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं ने विभिन्न योजनाओं तथा तैयार किये गये उत्पादों के सम्बन्ध में अपने-अपने स्टॉल भी लगाये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, रूड़की शोभाराम प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख बालम सिंह नेगी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, पीडी केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल, जनजाति आदिवासी गांवों के निवासी तथा लाभार्थी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
