
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ दबोचा है। जिसने पुलिस पर हमलाकर फरार होने का कौशिश की, लेकिन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की कौशिश को नाकाम कर दिया। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह कण्डारी ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने गणेश धर्म कांटा के पास स्कूटी सवार एक शराब तस्कर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसका पीछा करने पर पुलिस ने स्कूटी सवार को घेर घोट कर पकड़ लिया। लेकिन शराब तस्कर कांस्टेबल के हाथ पर हमला कर भागने की नाकाम कौशिश की ली। लेकिन कांस्टेबल ने तस्कर की कौशिश को नाकाम कर दिया। जिसके पास से पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम ललित उर्फ मांगा पुत्र गुलदास निवासी रविदास मन्दिर रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया है। जोकि क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर निकला, जिसपर 14 मुकदमें एक्साइज व अन्य धाराओं में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।