
■नववर्ष की पूर्व संध्या पर घर में हुई कहासुनी पर गुस्से में उठाया कदम
■सूचना पर एसपी सिटी, सीओ ज्वालापुर समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर भाजपा पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष ने रविवार की रात घर पर खुद को सिर पर गोली मार ली। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घायल को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आलाधिकारियांे को मामले से अवगत कराया। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ ज्वालापुर समेत अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक को सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया। घटना को लेकर घर में कोहराम मचा हुआ है।

रैली चौकी ज्वालापुर प्रभारी देवेन्द्र तोमर ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि पूर्वी नाथ नगर ज्वालापुर निवासी विजयंत चौधरी पुत्र जसवंत चौधरी उम्र 38 वर्ष ने खुद को गोली मार ली। जिसको उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ ज्वालापुर निहारिक सेमवाल कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जानकारी लगी हैं कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर घर में धुमने जाने को लेकर पत्नी के साथ कहासुनी हुई थी। जिससे गुस्साएं विजयंत चौधरी ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फॉयर करते हुए खुद माथे पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। निजी हॉस्पिटल में उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुसाइड में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने रात को शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया था। पुलिस ने आज शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक विजयंत चौधरी पूर्व में भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रह चुका है, जोकि भेल में सविंदा कर्मी था। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।