
■शीत लहर को लेकर एसपी सिटी ने की विभिन्न संगठनों के साथ बैठक
■एमएनए के निर्देश पर हुई 15 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश के क्रम में शनिवार की रात को नगर पुलिस अधीक्षक के मायापुर स्थित कार्यालय में हरिद्वार शहर क्षेत्र में शीत लहर के दृष्टिगत अलाव जलाने एवं नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम हरिद्वार से वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर अजय वीर सिंह, गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।


बैठक में तीर्थनगरी में शीत लहर के दृष्टिगत क्षेत्र में यात्रियों एवं जनमानस को शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने के संदर्भ में व्यापार व्यापार मण्डल, होटल धर्मशाला के पदाधिकारियों के साथ शहर के मुख्य क्षेत्रों बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, खड़खड़ी, चण्डी चौक, भीमगोड़ा, हरकी पौड़़ी, रानीपुर मोड़, वाल्मीकी चौक, शंकर आश्रम चौक, आर्यनगर चौक, बंगाली तिराह, दुर्गा चौक, झण्डा चौक, बैरागी प्रवेश द्वार, सैक्टर-2 बीएचईएल, शंकराचार्य चौक, घासमंडी तिराह, सिंहद्वार, पुल जटवाडा, देशरक्षक तिराह, ज्वालापुर फाटक, देवपुरा चौक, ललताराव पुल, तुलसी चौक, सप्तऋषि पर अलाव जलाने का निर्णय लिया गया।

जिला प्रशासन ने नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर करीब 50 कम्बल विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शीत लहर से बचने के लिए गरीबों को वितरित किये। इसके साथ नगर आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर निगम द्वारा सार्वजनिक 15 स्थानों पर अलावा जलाने का कार्य शुरू कर दिया। गरीबों को कम्बल वितरित करने के दौरान नगर निगम से वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ सिटी श्रीमती जूही मनराल, सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, श्रीकांत, सुनीत कुमार आदि शामिल रहे।