मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरिद्वार व सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार, सलाम मुंबई फाउंडेशन, एनएसएफ मुंबई के सहयोग से बहादराबाद ब्लॉक के स्कूलों में विनोद कुमारी ने बताया कि तंबाकू से बना हर उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचता है। तंबाकू 7000 रासायनिक पदार्थों से मिलकर बनाया जाता है, जिसमें निकोटिन की मात्रा भी होती है। तंबाकू चबाना ओरल कैंसर के लिए सबसे बड़ा जोखिम बना सकता है।
उन्होने बताया कि तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व बीमारियों व तंबाकू के सेवन से दुनिया में हर वर्ष 75 लाख लोगों की मौत हो जाती है। धूम्रपान से टीवी, कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों के रोग, टाइप 2, मधुमेह आदि बीमारी हो जाती है एवं कोटपा अधिनियम 2003 की मुख्य धाराओं 4,5,6 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से विनोद कुमारी, एनटीसीपी हरिद्वार व सलाम मुंबई फाउंडेशन की सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार अध्यक्ष मनोज कुमार पाल, देवेंद्र कुमार, कुंवर प्रभा, इंटर कॉलेज लालढांग ,मोहन चंद्र प्रधानाचार्य, लाला ओमप्रकाश, ज्ञानदीप कन्या इंटर कॉलेज लालढांग, मदन मोहन शर्मा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लाल ढाग ब्लॉक बहादराबाद जितेंद्र कुमार, कपिल देव, सुभाष सैनी, जगदीश प्रसाद, मनजीत सिंह, अजय सिंह, सरवन लता, मनोज चंद, अनीता आदि का सहयोग रहा।
