मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली राानीपुर पुलिस ने गुरूवार की शाम को गौकशी की सूचना पर छापा मारकर एक आरोपी को दबोचा है। जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से 10 किलो गौमांस समेत औजार बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती शाम को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सलेमपुर रानीपुर में दो लोग गौकशी कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताये गये स्थल पर छापा मारकर एक आरोपी को मौके से दबोच लिया। जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस टीम ने मौके से 10 किलो गौमांस और औजार बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मुंतजीर उर्फ कल्लू पुत्र स्व. जिंदा हसन निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
