उत्तरी खण्ड गंगनहर के जिलेदार ने दी कनखल थाने में तहरीर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तरी खण्ड गंगनहर हरिद्वार के जिलेदार आराजी द्वितीय ने कनखल थाने में तहरीर देकर भाजपा के पूर्व पार्षद पर सरकारी जमीन को बेचने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी खण्ड गंगनहर हरिद्वार के जिलेदार आराजी द्वितीय ने गुरूवार को कनखल थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि बैरागी कैंप अंतर्गत सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की भूमि है। यह भूमि कुंभ मेला के लिए आरक्षित है। आरोप हैं कि सचिन अग्रवाल पुत्र स्व0 अनिल अर्ग्रवाल निवासी बैरागी कैंप कनखल ने एसआईजी डूप्लेक्स प्रताव विहार गाजियाबाद निवासी महेन्द्र सिंह यादव पुत्र पन्त सिंह यादव को उक्त भूमि का कुछ भाग स्टाम्प अनुबंध पत्र के द्वारा विक्रय कर दिया हैं, जोकि नियम के विरूद्ध है। तहरीर में पूर्व पार्षद सचिन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
