
■अवैध धनराशि की डिमांड के लिए ब्लैकमैल करने तथा गलत खबर चलाने का आरोप
■आरोपः खबर में एचआरडीए का चिन्ह का भी किया गलत इस्तेमाल, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एचआरडीए के प्रभारी अधिशासी अभियंता ने कथित पत्रकार समेत दो पर अवैध धनराशि की मांग करते हुए लैकमेल करने तथा गलत खबर प्रकाशित कर उसकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कथित पत्रकार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैथोला ने बताया कि हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के प्रभारी अधिशासी अभियंता त्रयम्बक प्रसाद नौटियाल ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में आरोप लगाया हैं कि पत्रकार अरूण कश्यप पूर्व में उसके कार्यालय कक्ष में कई बार आकर धन की डिमांड की गयी। लेकिन उनके द्वारा उसकी डिमांड पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद पत्रकार ने उसके कार्यालय कक्ष आना बंद कर दिया। आरोप हैं कि 16 दिसम्बर की शाम को वह अवर अभियंता आकाश जगुड़ी समेत प्राधिकरण टीम के साथ जया मैक्सवेल अस्पताल बहादराबाद के समीप कुछ निर्माणाधीन दुकानों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और उनको अलग ले जाकर बोला कि क्या आप पत्रकार अरूण कश्यप को जानते हो।
उन्होंने कहा कि पत्रकार अरूण कश्यप एचआरडीए कार्यालय में आते रहते है। जब उन्होंने उस व्यक्ति की जानकारी चाही तो उसने अपना नाम नहीं बताया। लेकिन इतना जरूर बोला की आप अरूण कश्यप को हर माह कुछ धनराशि दे दिया करो। जिससे वह तुम्हारे खिलाफ दुष्प्रचार की खबर नहीं छापेगा। क्यों कि अरूण कश्यप का धंधा इस प्रकार चलता है। उन्होंने उस व्यक्ति का विरोध किया और वापस अपने प्राधिकरण टीम के पास आ गये। आरोप हैं कि उक्त व्यक्ति ने धमकी भरे लिहाज में कहा कि जब अरूण कश्यप तुम्हारे खिलाफ खबर चलायेगा तब तुम को पता चलेगा।
उन्होंने बताया कि प्रभारी अधिशासी अभियंता का आरोप हैं कि पत्रकार अरूण कश्यप उक्त व्यक्ति के साथ मिलकर षडयंत्र कर अवैध धनराशि की डिमांड करते हुए ब्लैकमैल कर रहा है। जिससे उनका मानसिक क्षति पहुंच रही है। जिसकी जानकारी उनके द्वारा अपने उच्चाधिकारियो को उसी दिन दी गयी। आरोप हैं कि अरूण कश्यप ने 18 दिसम्बर की शाम को उनके खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत एक मनगढत खबर एक पोर्टल के जरिये सोशल मीडिया में प्रकाशित कर दी। सोशल मीडिया में खबर प्रकाशित होने पर एचआरडीए की छवि के साथ-साथ उनकी छवि भी धूमिल हुई है। जिससे उनको मानसिक पीडा से होकर गुजरना पड़ रहा है। सोशल मीडिया में खबर प्रकाशित होने पर जन सामान्य में गलत संदेश पहुंचा है। अरूण कश्यप ने गलत आशय से खबर को प्रकाशित करते हुए एचआरडीए का चिन्ह का भी दुरूपयोग करते हुए प्रकाशित किया है।
प्रभारी अधिशासी अभियंता ने आरोप लगाया कि अरूण कश्यप ने धन उगाही करने के आशय से उनको अपमानित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में खबर प्रकाशित की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरूण कश्यप व अज्ञात पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।