
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चालक के साथ मारपीट कर कार लूट मामले में न्यायालय से जमानत पर चल रहे पिछले 17 सालों से फरार वारंटी को श्यामपुर पुलिस ने मेरठ से दबोचा है। जोकि परिवार के साथ मेरठ में नाम बदलकर पुलिस से छुपकर रह रहा था। पुलिस ने फरार वांरटी को मेरठ से हरिद्वार लेकर पहुंची और न्यायालय में पेश कर दिया।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2006 में कोतवाली ज्वालापुर निवासी चालक को मारपीट कर लहुलुहान कर कार लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने कार लूट व चालक को लहुलुहान मामले में श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित चिडियापुर बॉर्डर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कार लूटेरों से हथियार भी बरामद किये गये थे। जिनको पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। आरोपी न्यायालय से जमानत पर बाहर थे। जिनमें एक आरोपी उमेश पाल उर्फ उमेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी अशोकपुरी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ न्यायालय से वांरट जारी होने पर भी न्यायालय में पेश ना होकर फरार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि न्यायालय की ओर से फरार उमेश पाल के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किये गये थे। जिसके आधार पर पुलिस फरार वांरटी की तलाश में जुटी थी। फरार वांरटी इतना शातिर था कि पुलिस उसके करीब पहुंचते ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था। पुलिस पिछले 17 सालों से फरार चल रहे वांरटी की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार वांरटी परिवार के साथ अपनी पहचान छुपाकर मेरठ में रह रहा है।
एसओ ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने फरार वांरटी को दबोचने के लिए बताये गये ठिकाने अशोकपुरी, थाना कंकरखेड़ा मेरठ में छापा मारकर दबोच लिया। जोकि अपना नाम बदलकर प्राईवेट नौकरी कर रहा था। पुलिस टीम फरार वांरटी को मेरठ से लेकर हरिद्वार पहुंची और न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम में श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा, लालढांग चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी, हेण्ड कांस्टेबल शेर सिंह आदि मौजूद रहे।