
■यातायात व्यवस्था दुरूस्थ करने तथा जाम से निपटने का नया प्रयोग
■04 ड्रोन कैमरे और 05 क्रेनों की मदद से जाम से निपटने की तैयारी
■04 क्रेनों की शहर के अलग-अलग क्षेत्र में की तैनात, 01 क्रेन देहात में होगी तैनात
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने तथा जाम की स्थिति से निपटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने इस दिशा में नया प्रयोग किया है। उक्त व्यवस्था का सुधारने के लिए 05 प्राईवेट क्रेन और 04 ड्रोन कैमरों को तैनाती दी गयी है। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक क्रेन को देहात क्षेत्र में तैनाती दी गयी है। जिनको एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार स्थित मायापुर चौकी पर ड्रोन कैमरे का प्रदर्शन करते हुए हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान एसएसपी प्रमोद डोबाल ने बताया की उत्तराखण्ड की चार धाम यात्रा का शुभारम्भ तीर्थनगरी हरिद्वार से होती है। जिसकारण यात्रा काल के दौरान और आये दिन छोटे-बड़े स्नान पर्वो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का उमड़ती है। हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालु अपने निजी वाहनों के द्वारा भी पहुंचते है। जिसकारण शहर के भीतर और हाईवे पर यातायात का दबाब काफी बढ़ जाता है। इतना ही नहीं कुछ लोग लापरवाही दिखाते हुए अपने वाहनों को निर्धारित पार्किग में पार्क ना करते हुए सड़क के किनारे पार्क कर देते है। जिसकारण ऐसे वाहनों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। शहर के भीतर व हाईवे पर यातायात व्यवस्था और जाम की स्थिति पर पैनी नजर रखने के लिए 04 ड्रोन कैमरों की तैनात किया गया है। जिनके जरिये जाम की स्थिति की जानकारी मिलने पर तैनात की गयी क्रेनों के माध्यम से जाम करने वाले वाहनों को हटवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरों के माध्यम से पुलिस प्रशासन को जहां यातायात व्यवस्था तथा जाम से निपटने में मदद मिलेगी। वहीं ड्रोन कैमरों से भीड़ का आंकलन लगाने में भी मदद मिलेगी। पुलिस प्रशासन की ओर से शुरूआती दौर में हरिद्वार में 05 प्राईवेट क्रेनों को तैनात किया गया है। जिनमें एक क्रेन को देहात क्षेत्र में तैनाती दी गयी है। इसके अलावा रूड़की क्षेत्र में भी इस तरह की व्यवस्था लागू करने का योजना तैयार की जा रही हैं। हरिद्वार में यातायात व्यवस्था व जाम की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किये गये ड्रोन कैमरे व क्रेनों मील का पत्थर साबित होगें।
कप्तान ने बताया कि 04 क्रेनों को हरिद्वार शहर के विभिन्न क्षेत्रों चन्द्राचार्य चौक-पुराना रानीपुर-शंकर आश्रम-आर्यनगर चौक-दुर्गा चौक-जटवाड़ापुल-हरिलोक तिराहा, रानीपुर मोड-ऋषिकुल तिराहा-देवपुरा चौक-शिवमूर्ति चौक-बाल्मिकी चौक-चण्डी चौक, सप्तऋषि बैरियर-दूधधारी तिराहा-पुराना एआरटीओ चौक-सर्वानन्द घाट तिराहा-जयराम मोड़-रोड़ीबेलवाला-आनन्दवन समाधि-अलकनन्दा तिराहा-शंकराचार्य चौक और शकराचार्य चौक-ऋषिकुल हाईवे-प्रेमनगर आश्रम चौक-सिहंद्वार चौक-राईसमील तिराहा-हरिलोक तिराहा तैनात किया गया है। जबकि एक क्रेन को देहात क्षेत्र के बस अडडा रूड़की-मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रूड़की से मोहनपुरा पर तैनात किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक व निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड शासन द्वारा देहरादून की भांति मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 127 मे किये गये प्रावधानों के मुताबिक सडक के किनारे अनाधिकृत रुप से खडे वाहनों को हटाने के लिये जनपद हरिद्वार को 05 प्राईवेट क्रेन सचांलन की अनुमति प्रदान की गयी। जिसके बाद एसपी ट्रैफिक व क्राईम अजय गणपति कुंभार द्वारा सबसे कम निविदा दर्शाये गए 05 प्राईवेट क्रेन ऑपरेटर को स्वीकृती प्रदान की गयी। पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के भीतर व हाईवे पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने तथा जाम की स्थिति से लोगों को जरूर निजात मिलेगी।
इस अवसर पर यातायात व अपराध एसपी अजय गणपति कुंभार, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ यातायात राकेश रावत, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल, यातायात निरीक्षक विकास पुण्डीर, सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार आदि मौजूद रहे।