
■अनिमितताओं मिलने पर 06 प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ चालान की कार्रवाई
■संयुक्त टीम की छापेमारी कार्रवाई से मीट कारोबारियों में मचा हड़कम्प
■किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगाः डॉ. मिश्रा
■मीट प्रतिष्ठानों पर कटान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: महिमानंद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को ज्वालापुर क्षेत्र में मीट प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त टीम की छापेमारी से मीट कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। संयुक्त टीम ने 06 दुकानों में गंदगी व पॉलिथीन पाये जाने पर 6 हजार की चालान की कार्रवाई की गयी।


इस दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने सयुंक्त रूप से चेताया कि नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम समय-समय पर मीट कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे की की कार्रवाई जारी रहेगी। जिस भी प्रतिष्ठान में गंदगी के साथ-साथ अनिमितताए पाये जाने पर उन प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। उक्त अधिकारियों ने स्पष्ट किया हैं कि मीट प्रतिष्ठानों में कटान नहीं किया जाएगा, अगर शिकायत मिलती हैं और शिकायत सही पायी जाती हैं तो उन प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

इस संयुक्त टीम में नगर निगम हरिद्वार वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कपिल देव, सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक अरुण कुमार, राजेश, प्रमोद समेत पुलिस अधिकारी शामिल रहे।