
■हरकी पौड़ी समेत अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान को भीड़ उमड़ी
■डीएम व एसएसपी स्नान पर्व पर रखे हुए हैं अपनी पैनी नजर
■मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अधिनस्थों दे रहे आवश्यक दिशा-निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर विभिन्न प्रांतों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी समेत अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित करने तथा मन्दिरों में पूजा अर्चना करने का क्रम लगातार बना हुआ है। तीर्थनगरी हरिद्वार में तड़के से ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की गंगा घाटों पर भीड़ जुटी हुई है। डीएम व एसएसपी तड़के से ही हरकी पौड़ी समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्नान पर्व पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है।
प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये है। पुलिस प्रशासन की बात करें तो एसएसपी ने स्नान पर्व एक दिन पूर्व ऋषिकुल ऑडिटोरियम में मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों समेत कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे।

तीर्थनगरी हरिद्वार में तड़के से ही विभिन्न प्रांतों से आये लाखों श्रद्धालुओं का कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर स्नान करने का क्रम बना हुआ है। पुलिस प्रशासन और श्री गंगा सभा की ओर से हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं का दबाब कम करने के लिए जल्द स्नान कर गंगा घाटों को खाली करने का अनुरोध किया जा रहा है।श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए अपने परिजनों समेत शुभ चिंतकों की कुशलता की कामना की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 09 जोन और 33 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। जिनमें जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरकी पौड़ी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर भी स्नान के लिए तडके से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। स्नान पर्व की पूर्व संध्या से ही मेला क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती की कर दी गयी थी। पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था बनाये जाने तथा भीड़ को नियत्रित करने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये है। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को श्रद्धालुओं समेत स्थानीय नागरिकों के साथ मधुरता का व्यवहार करने के निर्देश कप्तान द्वारा दिये गये है।