
टीबी बीमारी से दवाओं से छुटकारा पाया जा सकता हैंः सीएमओ
बहादराबाद में टीबी के प्रति लोगों को जागरूकता के लिए रैली निकाली
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भारत सरकार द्वारा मंगलवार से संकल्प सप्ताह, सबकी आकांक्षाए, सबका विकास अभियान सारे आकांक्षी विकास खण्डों मे चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार में इस अभियान का शुभारंभ आकांक्षी विकासखण्ड बाहदराबाद के विद्या मंदिर स्कूल से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने संयुक्त रूप से टीबी चैम्पियन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि इस अभियान के तहत जनपद हरिद्वार को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त किया जाना है। देश में टीबी बीमारी अब लाइलाज नहीं हैं, टीबी का इलाज सम्भव हैं और सरकारें इस बीमारी के लिए गम्भीर है। टीबी बीमारी का इलाज सरकारी अस्पतालो में निशुल्क किया जा रहा है। टीबी से ग्रसित मरीजों को जांच से लेकर दवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि टीबी क उपचार समय से कराया जाये तो इस बीमारी पर विजय पायी जा सकती है। रैली में 17 टीबी चैंपियन ने हिस्सा लिया। जिनके द्वारा आम जनमानस से अपील की गई की टीबी का उपचार संभव है, उन्हांेने भी टीबी बीमारी को हराकर विजय पाई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने कहा कि टीबी का उपचार, दवाइयाँ, स्क्रीनिंग जनपद के राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपलब्ध है। यदि किसी को टीबी की शिकायत महसूस होती हैं तो बेझिझक जिला क्षय रोग चिकित्सालय पहुंचकर अपनी जांच कराये। यदि जांच में टीबी मिलती हैं तो घबराने की कोई अवश्यकता नहीं है। जिसका उपचार सम्भव हैं और कुछ माह के भीतर उसकी दवा खाने से टीबी बीमारी को समाप्त किया जा सकता है।
रैली में बहादराबाद चिकित्साधिकारी डॉ सुबोध जोशी, चिकित्साधिकारी डॉ शादाब सिद्धिकी, एसटीएस प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सलीम, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल, अवनीश, अनिल, रिच एनजीओ से शहनवाज चौधरी, टीबी चैंपियन मीनू , सागर, दीक्षा आदि मौजूद रहे।
संकल्प सप्ताह अभियान के तहत जिला चिकित्सालय हरिद्वार, मेला चिकित्सालय हरिद्वार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह्यदरबाद एवं समस्त बाह्यदराबद विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस केंद्रों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।