
नशीली दवाओं के साथ 10 सिम व 19 एटीएम कार्ड बरामद
मेडिकल स्टोर के नाम से मांगते थे नशीली दवाओं का पार्सल
पिछले 05 दिनों से शिवालिक नगर के होटल में ठहरे थे तस्कर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गुजरात के दो नशे के तस्कर को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की है। पुलिस के मुताबिक नशे के सौदागर पिछले पांच दिनों से शिवालिकनगर स्थित होटल में ठहरे हुए थे और पार्सल के जरिये नशीली दवाओं को मेडिकल स्टोर के पते पर मंगवा कर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। पुलिस टीम ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के 19 एटीएम कार्ड, अलग-अलग कम्पनी के 10 सिम भी बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस पार्सल भेजने वालों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
सिडकुल थाना एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि शनिवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक क्षेत्र में नशीली दवाओं को बेच रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बताये गये हुलिये के आधार पर दो शख्स को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने तीन पार्सल बरामद किये। जिनमें प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गयी। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने दोनों शख्स से बरामद की गयी दवाओं को प्रतिबंधित दवाएं होने की जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 19 एटीएम कार्ड और अलग-अलग कम्पनी के 10 मोबाइल सिम भी बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज जी कम्पाउण्ड जिला अहमदाबाद और परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात बताया है।
उन्होंने बताया कि नशा तस्करो ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी कि वह अलग-अलग शहरों मे जाकर 4-5 दिन होटल में ठहर कर आस-पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पते पर अपना मोबाइल नम्बर देकर पार्सल के द्वारा ड्रग्स मगांते है तथा पार्सल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही पार्सल ले लेते है। वह दोनों व्यक्ति करीब 5 दिनों से हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित होटल में ठहरे हुए थे। जिन्होंने शिवालिकनगर के एक मेडिकल स्टोर के नाम पर तीन पार्सल मांगये थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस पार्सल भेजने वालों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस कर दावा हैं कि नशीली दवाओं के मामले में ओर बड़ा खुलासा हो सकता है।