
जनपद में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग समेत लोग परेशान
क्लीनिकों, सरकारी व निजी हॉस्पिटलों में लगी हैं मरीजों की भीड़
चिकित्सकों को दिखाने के लिए लगानी पड रही लम्बी-लम्बी कतारे
लोगों में वायरल होते ही उनमें डेंगू का सताने लगता हैं डर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में मंगलवार को डेंगू के 11 नये केस मिले है। जिनको मिलाकर डेंगू के मरीज की संख्या 397 से बढकर 408 तक पहुंच गयी है। जबकि सोमवार को डेंगू के 10 नये केस मिले थे। जनपद हरिद्वार में डेंगू प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को राहत देने के मूड में दिखता नजर नहीं आ रहा है। डेंगू का डर अभी भी जनपदवासियों में बना हुआ है। क्लीनिकों से लेेकर सरकारी व निजी हॉस्पिटलों में भी मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
मरीजों को चिकित्सकों को दिखाने के लिए उनको अपने नम्बर को लिए काफी मशकत करते देखा जा रहा है। जनपद में मरीजों को जहां डेंगू का डर सता रहा हैं, वहीं चिकित्सकों को दिखाने के लिए उनको लम्बी-लम्बी कतारों में घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। जनपद में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग समेत जनपदवासी परेशान है।
स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के अनुसार जनपद में मंगलवार को नगर निगम हरिद्वार में डेंगू का 01 केस मिला है। जबकि नगर निगम रूड़की में डेंगू के 07 नये मरीज मिले है। ब्लॉक रूड़की की अगर बात करें तो वहां पर डेंगू के 02 नये केस मिले है। वहीं ब्लॉक नारसन में डेंगू का 01 मरीज मिला है। जिनको मिलाकर जनपद हरिद्वार में कुल 11 नये मरीज मिलने के बाद डेंगू की संख्या 397 से बढ़कर 408 तक पहुंच गयी है। डेंगू के मिलने का क्रम लगातार जनपद में बना हुआ है, वो बात अलग हैं कि डेंगू का क्रम कभी कम तो कभी अधिक बना हुआ है। जिससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग डेंगू के जनपद में बने रहने से बेहद परेशान है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के 11 नये केस मिले है। जिनको मिलाकर जनपद हरिद्वार में डेंगू की संख्या 397 से बढ़कर 308 तक पहुंच गयी है। डेंगू की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 90 सैम्पलों को टेस्टिंग के लिए लगाया गया था। जिनमें 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।