
बस पीलीभीत से देहरादून आ रही थी, चेकिंग के दौरान पकड में आया मामला
बस को छुड़ाने के लिए पुलिस पर बनाया दबाब, बिना दबाब में आये की बस सीज
सवारियों को उनके गतंव्यों की ओर भेजा, पूर्व में कर चुकी पुलिस ऐसी कार्रवाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने पीलीभीत से देहरादून जा रही ट्रेवल्स की 47 सवारियों में पास बस में ठूस कर 124 सवारियां भरी होने पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऐसे ट्रेवल्स संचालकों द्वारा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की जिंदगी से खिलाड़ करने वालों पर गहरी चोट की है। पुलिस ने बस को सीज करते हुए बस में यात्रा कर रहे सवारियों को उनके गतंव्य तक भेजने की व्यवस्था कर रवाना किया। बताया जा रहा हैं कि बस को छोड़ने के लिए ट्रेवल्स संचालक द्वारा पुलिस को भारी दबाब बनाया गया, लेकिन पुलिस ने बिना दबाब आये बस के खिलाफ अपनी कार्रवाई की है। श्यामपुर पुलिस पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।

श्यामपुर थाना एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में रूटीन चेकिंग पर थी। इसी दौरान एक ट्रेवल्स बस को चेक के लिए रोका गया। बस 32 सीट और 15 स्लीपर समेत 47 सवारियों में पास होने के बावजूद बस में ठूंसकर भरी गयी 124 सवारियां मिली। जिसपर पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए बस से सभी सवारियों को नीचे उतरवाया गया। पुलिस ने ट्रेवल्स बस के खिलाफ सीज की कार्रवाई करते हुए सवारियों को उनके गतंव्य तक पहुंचने की व्यवस्था करते हुए रवाना किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस पूर्व में भी ऐसे ट्रेवल्स बसों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं जोकि परिवहन में पास सवारियों से अधिक सवारियां ठूस कर यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने 28 अगस्त 23 को भी देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही बस को चेकिंग के लिए रोका गया था। बस में परिवहन के नियमों का उल्लघन सामने आया था। बस 32 सीट और 15 स्लीपर को मिलाकर कुल 47 सवारियों में पास थी। लेकिन ट्रेवल्स संचालक बस में ठूंसकर 185 सवारियों को भरकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़कर यात्रा करा रहे थे।
एसओ ने बताया कि इस यात्रा के लिए ट्रेवल्स संचालक द्वारा प्रति यात्री से 700 रूपये वसूले जा रहे थे। पुलिस ने उक्त बस के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई करते हुए सीज किया गया था। बस में सवारियों को तीन बसों के माध्यम से उनके गतंव्य की ओर रवाना किया गया था। पुलिस श्यामपुर क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेवल्स बस पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है जोकि मुनाफा कमाने चक्कर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। पुलिस लगातार क्षेत्र से गुजरने वाली बसों को चेकिंग कर रही है।