
सोमवार का दिन नगर निगम हरिद्वार के लिए अच्छा, नहीं मिला कोई केस
नगर निगम रूड़की क्षेत्र में डेंगू के 12 नये केस मिलने से हड़कम्प
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में सोमवार को डेंगू के 17 नये केस सामने आये है। लेकिन सोमवार को नगर निगम हरिद्वार के लिए अच्छी बात यह रही कि एक भी केस डेंगू का नहीं मिला है। लेकिन नगर निगम रूड़की में डेंगू के 12 नये केस मिलने से उसकी चिंता को बढा दिया है। जबकि ब्लॉक रूड़की में डेंगू के 04 नये केस मिले है। वहीं ब्लॉक नारसन में डेंगू के 02 केस मिले है। जिनको मिला कर जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या 310 से बढकर 327 तक पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के अनुसार नगर निगम रूड़की में डेंगू के 12 केस मिले है। जिनमें अम्बर तलाब में 01, आजाद नगर में 01, दादूनी में 01 केस, गुलाब नगर में 01, प्रीत विहार में 01, रूड़की में 01, एसडीएच रूड़की में 05 और सुनहरा में 01 केस मिला है। वहीं ब्लॉक रूड़की की बात करें तो वहां पर डेंगू के 04 नये केस सामने आये है। जिनमें बेलड़ा में 01, भरतपुर में 01, कलियर में 01 और सिसोना में 01 केस मिला है। और ब्लॉक नारसन में 01 डेंगू का केस मिला है।
सोमवार का दिन नगर निगम हरिद्वार के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। नगर निगम हरिद्वार में डेंगू का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। जबकि नगर निगम रूड़की के लिए आज का दिन चिंता लेकर सामने आया है। नगर निगम रूड़की में डेंगू मे 12 नये केस मिलने पर नगर निगम रूड़की के अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गये है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि डेंगू के टेस्ट के लिए जनपद हरिद्वार से एलाइला टेस्टिंग के लिए 64 सैम्पलों को लगाया गया था। जिनमें 17 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनको मिलाकर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 310 से बढ़कर 327 तक पहुंच गयी है।