
पत्रकार ने भी दी बाप-बेटेे के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने किया क्रास केस
महिला की तहरीर पर तीन और पत्रकार की ओर से दो पर हुआ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला ने निर्माणाधीन मकान के एवज में दो पत्रकार समेत तीन पर 01 लाख की मांग करने व इंकार करने पर गाली गलोच करते हुए हाथापाई करने तथा इसी दौरान कपड़े फट जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की है। वहीं पत्रकार की ओर से भी तहरीर देकर कवरेज करने पहुंचने पर बाप-बेटे पर सरियों से हमलाकर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप मढा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि गोविन्दपुरी ज्वालापुर निवासी महिला ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि वह अपना मकान का निर्माण करा रही थी। इसी दौरान मंगलवार की शाम करीब साढे पांच बजे दो पत्रकार नरेन्द्र, मनीष कागरान और एक अज्ञात मौके पर पहुंचे। आरोप हैं पत्रकारो ने काम रूकवाने के नाम पर उससे 01 लाख की मांग की गयी। उसके मना करने पर पत्रकार नरेन्द्र गुस्से में आकर उसके साथ गाली गलोंच करते हुए उसके साथ हाथापाई की। इसी दौरान उसके कपड़े फट गये और उसको चोटे भी आयी है। तहरीर में महिला ने पत्रकारो से अपनी जान को खतरा बताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
वहीं पत्रकार नरेन्द्र ने भी कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि न्यू हरिद्वार कॉलोनीवासियों की शिकायत पर मंगलवार की शाम करीब साढे पांच बजे निर्माणाधीन मकान पर कवरेज करने के लिए पहुंचेे थे। मौके पर पहुंचकर उसने अपने फोन को निकाल कर कैमरा चलाया ही था। आरोप हैं कि तभी कृष्णपाल शर्मा और उसके बेटे शिवम शर्मा ने उसपर व उसके सहयोगी मनीष कागरान पर जान से मारने की नीयत से सरिये से हमला बोलकर जान से मारने की धमकी दी। वह अपनी जान बचाकर मौके से भागे। तहरीर में पत्रकार ने बाप-बेटे से अपनी जान का खतरा बताया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीन के खिलाफ और पत्रकार की ओर से बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।