डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या से हरिद्वार में हड़कम्प की स्थिति
जनपद में डेंगू के बढती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की बढाई चिंता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद में डेंगू के मरीजों की बढती संख्या थमती नजर नहीं आ रही थी। हरिद्वार में शनिवार को डेंगू के 26 नये केस मिलने पर हड़कम्प मच गया है। जनपद में लगातार बढती डेंगू की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की चिंता को ओर बढ़ा दिया है। जनपद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 165 से बढ कर 191 तब पहुंच चुकी है।
जनपद में डेंगू के ग्राफ पर अगर नजर डाले तो डेंगू के केस लगातार बढते ही जा रहे है। भले ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू के केस पर लगाम लगाने की कौशिश कर रहे हो, लेकिन डेंगू के बढते केस इस बात के सकेंत दे रहे है कि स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है। जनपद में डेंगू के केस अब 165 से बढ कर 191 तक पहुंच गये है। ब्लॉक बहादराबाद की बात करें तो अकेले बहादराबाद क्षेत्र रोहलकी में 09 केस डेंगू के मिले है। जबकि ब्लॉक भगवानपुर में डेंगू के दो केस मिले है। जिनमें खेड़ीशिकोपुर और शेरपुर में 01-01 मिले है। ब्लॉक नारसन में डेंगू का 01 केस मिला है। अगर ब्लॉक रूड़की की बात करें तो पनियाला में डेंगू के 01 केस मिला है।
नगर निगम रूड़की की बात करें तो वहां पर 12 डेंगू के केस मिले है। जिनमें भारत नगर में 02, दुर्गा कॉलोनी में 01, आईआरआई कॉलोनी में 01, मालयान चौक में 01, मालवीय चौक में 01, एसडीएच रूड़की में 03, श्यामनगर में 01 और सुनहेरा में 02 मिले है। साथ ही नगर पालिका मंगलौर में 01 केस डेंगू का मिला है। कुल मिला कर जनपद में शानिवार को 26 नये केस डेंगू के मिले है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि डेंगू के 78 सैम्पलों को एलाइजा टेस्ट के लिए लाया गया था। जिनमे 26 लोगों की एलाइला रिपोर्ट पॉजिटीव मिली है। शनिवार को डेंगू के 26 नये केस मिलने पर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू के संख्या 165 से बढ कर 191 तक पहुंच गयी है।
