
मनीष ने गदर-2 फिल्म में पाकिस्तान जनरल का निभाया हैं अभिनय
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गदर-2 फिल्म में पाकिस्तान जनरल का अभिनय करने वाले बॉलीवुड सितारे मनीष वाधवा गुरूवार को अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरकी पौड़ी पहुंचे। हरकी पौड़ी ब्रहा्रकुण्ड में उनके तीर्थ पुरोहितों ने विधि विधान से अस्थि विर्सजन कराया गया। इस मौके पर बॉलीवुड सितारे मनीष वाधवा के परिजन भी मौजूद रहे।
श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि गदर-2 फिल्म में पाकिस्तान जनरल का अभिनय करने वाले बॉलीवुड सितारे मनीष वाधवा अपने परिजनों के साथ अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे। जिन्होंने हरकी पौड़ी पहुंचकर अपने तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल, अनमोल मल्ल के माध्यम से ब्रह्मकुंड पर विधि विधान के साथ अस्थि विसर्जन किया गया।
इसके पश्चात मनीष वाधवा पिंडदान के लिए कुशावर्त घाट पर पहुंचे।जहां पर उनके तीर्थ पुरोहितों ने पिंड दान का कर्मकांड संपन्न कराया गया। जिसके पश्चात अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम, जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पहुंचकर अपने पुरखो की वंशावली में नाम दर्ज कराया। इस अवसर पर फिल्म सितारे मनीष वाधवा के साथ उनका बेटा, बहन वा भांजी भी मौजूद रही।