जिला अस्पताल में जनरल सर्जन ना होने पर रेफर किया एम्स
युवक के बाये हाथ के पास गोली धंसी, घायल खतरे से बाहर
पीडित पिता ने लगाया पुलिस पर कार्रवाही ना करने का आरोप
पुलिस झगड़े में गोली मारने की बात को मान रही संदिग्ध
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुरानी रंजिश के चलते मामूली विवाद को लेकर पडौसी ने परिवार पर हमला बोलकर तीन लोगों को घायल कर दिया और एक युवक को गोली मार दी। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायल परिजनों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि गोली लगने से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उसको हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि युवक के बाये हाथ की ओर गोली धंसी हुई है। चिकित्सकों ने घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ पुत्र रज्जुल उम्र 27 निवासी गांव बुढ्ढाहेडी पथरी हरिद्वार की पड़ोसी से पुरानी रंजिश चली आ रही है। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार की रात को आसिफ का परिवार से एक बच्चा पशुओं के तिरपाल को ठीक कर रहा था। जिसपर पड़ोसी ने सोचा कि उसके घर में ताक झांक की जा रही है। जिसको लेकर दोनांे पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। आरोप हैं कि पड़ोसी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर आसिफ के घर में घुसकर लाठी-डण्डों से हमला बोल दिया।
बताया जा रहा हैं कि घटना में आसिफ की मां जाफरी, बहन तहजिबा, भाई मोहतसिम घायल हो गया। आरोप हैं कि पड़ोसी की ओर से चली गोली से आसिफ घायल हो गया, गोली आसिफ के बाये हाथ की ओर जा लगी। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। घायलों को उपचार के लिए देर रात जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि आसिफ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में जनरल सर्जन ना होने की वजह से उसको हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया।
बताया जा रहा हैं कि आसिफ के बाये हाथ की ओर गोली धंसी है। आसिफ के पिता रज्जूल ने बताया कि पड़ोसी दबंग परिवार हैं, जोकि दादागिरि दिखाकर उसके परिवार को परेशान करता चला रहा है। आरोप हैं कि पुलिस से शिकायत करने पर भी पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती। बीती रात भी मामूली बात को लेकर पड़ोसी परिवार के एक दर्जन से अधिक लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। जिसमें उसकी पत्नी, छोटा बेटा और बेटी को घायल कर दिया। जबकि बडे बेटे आसिफ को गोली मार दी। आरोप हैं कि सूचना देने पर भी पुलिस ने पड़ोसी परिवार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। पीडित पिता ने बताया कि तीन माह पूर्व भी पड़ोसी परिवार ने उनके घर पर हमला बोलकर परिवार के कई लोगों को घायल किया था। आरोप हैं कि उस वक्त भी पुलिस ने पड़ोसी परिवार के खिलाफ कार्यवाही नहीं की।
जिला अस्पताल हरिद्वार चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि बीती देर रात एक युवक को घायल हालत में अस्पताल में लाया गया। जिसको गोली मारने की बात कही जा रही है। चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल में जनरल सर्जन ना होने की वजह से उसको हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया है। घायल के एक्सरे में गोली धंसी हुई नजर आ रही है, लेकिन घायल युवक खतरे से बाहर है।
पथरी थाना एसएसआई लोकपाल परमार ने बताया कि सूचना मिली कि थी कि बुढ्ढाहेड़ी गांव में दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो परिवार जिला अस्पताल हरिद्वार जा चुका था। दोनों परिवारों के बीच लम्बे समय से पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते अक्सर दोनों परिवारों के बीच विवाद होता रहा है।बीती रात झगड़े में आसिफ के गोली लगने की बात कही जा रही है। लेकिन गोली मारने की बात संदिग्ध प्रतीत हो रही है। चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। झगड़े के सम्बंध मंे अभी तक कोई लिखित में शिकायत नहीं की गयी है। यदि शिकायत मिलती हैं तो पुलिस की ओर से कार्यवाही की जाएगी।
