31 जुलाई 23 को मिठ्ठी यादे लेकर होगे जीडी अस्पताल से विदा
चिकित्सकों, स्टॉफ और जनता से मिला ढेर सारा प्यार व सम्मान
डॉ. संदीप टंडन ने दी 28 सालों तक कई हॉस्पिटलों में अपनी सेवाएं
जीडी हॉस्पिटल डॉ. टंडन के जाते ही फिर हो जाएगा फिजिशियन के लिए सूना
12 सालों के बाद हुई थी फिजिशियन की तैनाती, ना जाने अब कितना करना पडेगा इंतजार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन के रिटायरमेंट की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही जिला अस्पताल चिकित्साधिकारियों के अस्पताल में फिजिशियन पद रिक्त होने की फ्रिक भी सताने लगी है। जिला अस्पताल में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक की देखरेख में चल रहे उपचार के मरीजों को भी अब अन्य फिजिशियन चिकित्सक की ओर दौड़ लगाने पडेगी। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन का जिला अस्पताल से 31 जुलाई 23 को रिटायरमेंट होने जा रहे हैं। जिनका छह वर्षो का जीडी हॉस्पिटल में कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा।

डॉ. टंडन को जिला अस्पताल में एक डिसिप्लिन के तौर पर जाना जाता है। जिन्होंने कभी भी अपने नियमों से समझौता नहीं किया। उनके लिए क्या आम और क्या खास सभी समान रहे। ओपीडी में शॉर्टकट के जरिये खास या फिर सिफारिश कराने वाले लोगों को भी अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। डॉ. टंडन ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी शॉर्टकट के जरिये मरीज को नहीं देखा। डॉ. संदीप टंडन का मनना हैं कि यदि उन्होंने शॉर्टकट से किसी मरीज को देखा तो घंटों कतारों में लगकर अपनी बारी की प्रतिक्षा कर रहे मरीजों के साथ नाइंसाफी होगी। अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचने वाला शख्स मरीज होता वो ना तो आम होता हैं और ना खास। इसलिए चिकित्सका का कर्त्तव्य हैं कि वह मरीज को समान समझ कर उनके साथ इंसाफ करें।

बताते चले कि जिला अस्पताल को 12 सालों के लम्बे इंतजार के बाद वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन की तैनाती मई 2017 में हुई थी। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन के 28 सालों तक अपने सेवाएं देकर अब सेवानिवृत हो रहे है। यदि डॉ. संदीप टंडन के सफरनामे पर अगर नजर डाले तो उन्होंने 11 अगस्त 1995 को पहली नई टिहरी में फिजिशियन के तौर पर हुई थी, जहां पर उन्होंने दो साल अपनी सेवाए दी। जिसके बाद उनका चिकित्सा क्षेत्र में सेवा देने का क्रम लगातार 28 सालों तक जारी रहा।

डॉ. संदीप टंडन ने सबसे अधिक अपनी सेवाएं मंसूरी में 17 साल तक दी। जिसके बाद कोरोनेशन में 3 साल और जिला अस्पताल हरिद्वार में 6 सालों तक शानदार व बेदांग और जनता में अपने गहरी पैठ बनाते हुए सेवाएं देकर 31 जुलाई 23 को सेवा निवृत होने जा रहे है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन ने जहां-जहां अपने सेवाएं दी वहां-वहां जनता को अपना मुरीद बना डाला। इस सफरनामे के दौरान डॉ. संदीप टंडन को जनता व समाजिक संगठनों को बहुत प्यार व आशीवार्द भी मिला। जिन्होंने डॉ. टंडन को कई मंचों से सम्मानित भी किया।

कोरोना काल के दौरान डॉ. संदीप टंडन ने अपनी दिन रात एक कर अपनी सेवाएं जिला अस्पताल हरिद्वार और मेला अस्पताल में स्थापित कोरोना सेंटर में दी। वरिष्ठ फिजिशियन डॉं. संदीप टंडन काफी डिसिप्लिन चिकित्सक है। डॉ. टंडन के डिसिप्लिन ने कुछ शहर के खास लोगों को नाराज भी किया, लेकिन उनकी नाराजी कुछ दिन बाद ही डॉ. टंडन के डिसिप्लिन में कार्य करने की जानकारी लगते ही फूर्र हो गयी। शहर के खास लोग भी डॉ. संदीप टंडन के काम का तरीका जानकार उनके प्रंशासक व उनके मुरीद बन गये और उनको पूरा आदर व सम्मान दिया, जिसके वह अधिकारी हैं।

जिला अस्पताल हरिद्वार में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन की ओपीडी में मरीज देने का रेशो देखा जाए तो वह सबसे आगे है। डॉ. टंडन रोजना ओपीडी में करीब 150 मरीजों को तस्सली से देखते है। जहां वह मरीजों से उनकी दिक्कतों की जानकारी लेते हुए फिर उनके परिजनों से भी मरीज का फिटबैग लेते है। लेकिन डॉ. टंडन को अपने ओपीडी में काम के दौरान किसी की भी दखल अदंाजी बिलकुल पंसद नहीं है।

डॉ. टंडन पहले आओ और पहले पाओं वाली थ्रोरी पर विश्वास रखते है यानि लाइन में लगे जिस मरीज का नम्बर आयेगा, उसी को वह देखेगे, बीच में धुसकर दिखाने वाले को अनुशासन का पाठ पढा देगें। डॉ. संदीप टंडन ने जहां-जहां अपनी सेवाए दी, वहां-वहां उनके सहयोगी चिकित्सकों व स्टॉफ ने अपना पूरा सहयोग देते हुए सम्मान दिया।
जिला अस्पताल हरिद्वार पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन की 6 सालों का कार्यकाल बेहद शानदार रहा। जिनका रिटायरमेंट 31 जुलाई 23 को होने जा रहा है, उनकी कमी चिकित्सकों व अस्पताल को काफी खलेगी।
चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि डॉ. संदीप टंडन ने काफी डिसिप्लिन में रहने वाले चिकित्सक है। जिन्होंने स्टॉफ को भी डिसिप्लिन में का मतलब सिखाया है। जिला अस्पताल को 12 सालों के बाद फिजिशियन चिकित्सक मिला था, लेकिन अब उनके रिटायरमेंट के बाद अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती कब होगी कहां नहीं जा सकता।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉं. संदीप टंडन ने बताया कि जिला अस्पताल हरिद्वार में कब उनको 6 साल पूरे हो गये, उनको पता ही नहीं चला। अस्पताल के चिकित्सक व स्टॉफ और शहर की जनता ने उनको जो सहयोग व प्यार दिया, उसको वह कभी भुला नहीं सकते।
