रंगदारी का मुख्यारोपी ट्रेवल्स कारोबारी का चालक निकला
चालक ने साथी से धमकी भर पत्र लिखवा कर मांगी थी रंगदारी
पैसों के लालच में चालक ने साथी के साथ मिलकर बनाई थी योजना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ट्रेवल्स कारोबारी से धमकी भरा पत्र भेजकर लाखों की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रंगदारी मामले का मुख्यारोपी ट्रेवल्स कारोबारी का चालक निकला। जिसने पैसों के लालच में अपने साथी से धमकी भरा पत्र लिखवाकर रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया किट्रेवल्स कारोबारी कपिल हंस पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी गुघाल रोड़ ज्वालापुर हरिद्वार ने सोमवार को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया हैं कि 23 जुलाई की देर शाम को एक लाल रंग की ई-रिक्शा जगतगुरू आश्रम के पास स्थित उसके हंस ट्रेवल्स कार्यालय पर पहुंची। ई-रिक्शा चालक ने एक लिफाफा उसके हाथ में थमा कर बोला कि यह लिफाफा आप को देने के लिए कहा गया है और वह चला गया। लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें अज्ञात द्वारा उससे 01 लाख 60 हजार की रकम मांगी गयी थी।
उन्होंने बताया कि ट्रेवल्स कारोबारी को लालपुल ज्वालापुर पर मांगी गयी रकम पहुंचने वरना गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने लाल रंग की ई-रिक्शा की शिनाख्त करने के लिए ट्रेवल्स कारोबारी की कार्यालय के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मिले अहम सुराग के बाद मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट करते हुए आरोपियों की टोह में लगाया गया। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर टेªवल्स कारोबारी को धमकी भर पत्र भेजकर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को बैरागी कैम्प से दबोच लिया।
एसओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शहनवाज़ उर्फ सोनू पुत्र इखलाक और इरफान उर्फ नौशाद पुत्र सत्तार अहमद निवासीगण मंडी का कुआ मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर हरिद्वार बताया। रंगदारी मांगने का मुख्यारोपी इरफान उर्फ नौशाद, जोकि ट्रेवल्स कारोबारी की गाड़ी का चालक निकला। जोकि पिछले पांच सालों से ट्रेवल्स कारोबारी के यहां चालक की नौकरी कर रहा था। रंगदारी मांगने के मुख्यारोपी इरफान उर्फ नौशाद ने खुलासा किया किया कि उसने पैसों के लालच में अपने साथी शहनावाज से धमकी भरा पत्र लिखवाकर 1 लाख 60 हजार की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
