कांवड मेले के दौरान अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया
कर्मचारी संघ ने की डीएम व सीएमओ से कांवड़ मेला भत्ता देने की मांग
अनूप कुमार/अर्क शर्मा
हरिद्वार। कांवड़ मेला में अपनी-अपनी ड्यूटी को बेहतर तरीके से निभाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व वाहन चालकों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य कर्मचारी संघ ने उनको माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार से जनपद हरिद्वार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कांवड़ मेला भत्ता, इलाहाबाद के बनारस में होने वाले माघ मेले की तर्ज पर महगाई बढ़ने के प्रतिकार स्वरूप देने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भँवर, उपशाखा ऋषिकुल अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, गुरुकुल उपशाखा के मंत्री आशुतोष गैरोला ने संयुक्त रूप से कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कांवड़ मेले में परेशानी के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य किया। जिसके लिए संघ ने उन्हें माल्यापर्ण कर सम्मानित करने का निर्णय लिया। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का भी आभार व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में कांवड़ मेला इतनी बरसात एवं कावड़ियों की भीड़ के बावजूद कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने का श्रेय उनको जाता है। कांवड़ मेला भत्ता दिलाये जाने की मांग की गयी।
उन्हांेने कहा कि बार-बार वेतन के लिए ऋषिकुल एवं गुरुकुल के कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ता है जोकि बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है। कर्मचारियों का वेतन 25 जुलाई तक नहीं मिल पाया है जोकि ठीक नहीं है, हम मांग करते हैं कि कुलपति डा अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा वेतन समय पर दिलाया जाए। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों मे रमेश चंद्र पंत, राजेन्द्र तेश्वर, नितिन, सुरेंद्र चौहान, विनोद कश्यप, मुकेश कांडपाल, राकेश कुमार, आशुतोष गैरोला, दीपक अदाना, ज्योति नेगी, विनोद, दिनेश ठाकुर, अनिल, मुकेश, राकेश भँवर शामिल रहे।
